Move to Jagran APP

शिमला में भीड़भाड़ कम करने की दिशा में काम करेगी सुक्खू सरकार, सरकारी कार्यालयों को राजधानी से बाहर करने पर होगा विचार

हिमाचल (Himachal News) की राजधानी शिमला से कई सरकारी कार्यालय बाहर शिफ्ट करने पर सुक्खू सरकार विचार करेगी। दरअसल राजधानी में शोघी से लेकर मशोबरा तक होरिजेंटल ग्रोथ होने के कारण नए भवन बनाने की अब बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं बची है। सीएम ने कहा कि शिमला में ट्रैफिक का भार बढ़ गया है जिसको लेकर विचार करने की जरूरत है।

By Anil Thakur Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 29 Aug 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
शिमला में भीड़भाड़ को कम करने के लिए काम करेगी सुक्खू सरकार। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला राजधानी होने के कारण सभी विभागों के निदेशालय यहां पर है। इसके चलते कर्मचारियों की संख्या भी ज्यादा है। शोघी से लेकर मशोबरा तक शिमला की होरिजेंटल ग्रोथ होने के कारण नए भवन बनाने की अब गुंजाइश नहीं बची है।

उन्होंने कहा कि शिमला में ट्रैफिक का भार भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस पर अब गहन विचार करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालयों में कई कार्यालय खाली पड़े हुए है। आने वाले समय में सरकार इस पर विचार करेगी कि कुछ कार्यालय को शिमला से बाहर शिफ्ट किया जाए।

विधायक संजय रत्न द्वारा पूछे सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में कर्मचारियों के लिए नई कॉलोनियां बनाने के लिए भी जगह नहीं बची है। यदि जमीन मिलती भी है तो 10 किलोमीटर दूर मिलेगी।

शिमला 47 आवास खाली: संजय रत्न

विधायक संजय रत्न ने कहा कि शिमला में 47 आवास खाली पड़े हुए हैं और कर्मचारियों को आवास नहीं मिलता। उन्होंने सरकार से पूछा कि जिन अधिकारी व कर्मचारियों के अपने आवास हैं और वह सरकारी आवास में रहते हैं क्या सरकार उन पर कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों को देखेगी। आवास आबंटन के लिए नियम तय है। जो आवास खाली है वह कर्मचारी व अधिकारी के बीमार या कोई दबाव आता है तब दिए जाते हैं। कई मकान इनमें रहने लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें: Shimla News: अब कार्यालय से नदारद नहीं हो पाएंगे पंचायत सचिव, सुबह-शाम लगानी होगी हाजिरी नहीं तो होगी कार्रवाई

संजय रत्न ने कहा कि कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी या अन्य अधिकारियों के लिए जो मकान ईयर मार्क (निर्धारित) है वह उन्हें ही मिलने चाहिए। किसी और को उनका आबंटन नहीं होना चाहिए। सरकार मुख्य न्यायाधीश से भी बात करेगी कि जो खाली मकान है वह सरकार को दिए जाएं ताकि इन्हें कर्मचारी व अधिकारी को दिया जा सकें।

मुझे डीजीपी ने कहा मेरे पास अभी मकान नहीं: संजय रत्न

संजय रत्न ने कहा कि 15 अगस्त के दिन उन्हें धमकी आई थी। इसके लिए वह डीजीपी को फोन कर रहे थे। डीजीपी का बाद में फोन आया तो उन्होंने कहा कि उनके पास मकान नहीं है और खाना खाने बाहर गए थे। इसलिए फोन नहीं उठा पाए।

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी के लिए जो मकान निर्धारित है वह उसे ही मिलना चाहिए अन्य अधिकारी को नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के पास शिमला शहर में विभिन्न श्रेणियों के कुल 47 सरकारी आवास खाली पड़े हैं। इनमें कहा कि इसमें टाइप-6 के 3, टाइप-5 के 9, टाइप-4 के 8, टाइप-3 के 18, टाइप-2 के 7, टाइप -1 के ये मकान है।

पिछले 1 साल में सरकार ने टाइप वन के 40, टाइप-2 के 34, टाइप-3 के 84, टाइप-4 के 55, टाइप-5 के 26 व टाइप 6 के 7 मकान अलॉट किए हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला में बारिश के कहर से धंस रहीं सड़कें, यातायात बंद; खतरे की जद में कई घर, मौके पर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।