तारादेवी-शिमला रोपवे का काम जल्द होगा शुरू, एक घंटे में 6 हजार लोग कर सकेंगे यात्रा; 660 ट्रालियां लगेगी
शिमला से तारादेवी के लिए देश के सबसे लंबे रोपवे का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके खर्च और इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ट्रैफिक भी कुछ कम होगा। इसमें एक घंटे में कुल 6 हजार लोग तारा देवी के दर्शन कर सकेंगे।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब रोपवे नेटवर्क का विस्तार करेगी। तारादेवी-शिमला रोपवे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। अगले तीन सालों में इसका पहला चरण पूरा हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 किलोमीटर लंबा यह रोपवे देश का सबसे लंबा रोपवे होगा। इसी तरह मंडी में बगलामुखी मंदिर के लिए रोपवे बनकर तैयार है। 5 नवंबर को मुख्यमंत्री इसका उद्वाटन करेंगे।
रोपवे निगम परवाणु से शिमला तक भी 39 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाएगी। इसे लेकर अभी प्रस्तावना तैयार की जा रही है। इसमें 6 स्टेशन बनेंगे। यह परियोजना भी मील का पत्थर साबित होगी। रोहतांग रोपवे का काम चल रहा है। सरकार मंदिरों को रोपवे से जोड़ना चाहती है लेकिन कई स्थानों पर धार्मिक भावनाएं आड़े आ रही है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! तारा देवी से शिमला के बीच बनेगा एशिया का सबसे लंबा रोपवे, सिर्फ 15 मिनट में तय होगा रोमांच से भरा सफर
ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तारादेवी-शिमला रोपवे पर 1734 करोड़ खर्च हो रहे हैं। एफसीए मंजूरी के 20 करोड़ जारी किए जा चुके हैं। इस परियोजना के बनने से स्थानीय लोगों सहित शिमला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।रोपवे में 660 ट्रॉली लगेंगी, प्रत्येक की क्षमता 8 से 10 सवारी की होगी। हर दो मिनट बाद यह ट्राली चलेगी। एक घंटे में 6000 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे। किराया अभी तय नहीं है लेकिन बस जितना ही किराया होगा। तारादेवी से शुरू होने वाले इस रोपवे में कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे।
पहला स्टेशन तारादेवी में बनेगा, इसके बाद न्यायिक परिसर चक्कर, टूटीकंडी पार्किंग, आईएसबीटी टूटीकंडी, रेलवे स्टेशन, पुराना बस अड्डा शिमला, लिफ्ट, सचिवालय छोटा शिमला, नव-बहार, संजौली, आईजीएमसी, आइस स्केटिंग रिंक और 103 सुरंग के पास ये स्टेशन बनेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।