हिमाचल में बदं पड़े पयर्टन को लगेंगे पंख, पांच हेलीपोर्ट पर पवन हंस कंपनी के तकनीकी स्टाफ होंगे तैनात
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ माह में व्यावसायिक उड़ानों की अनुमति मिल सकती है। इसके लिए एक अड़चन तकनीकी स्टाफ की तैनाती को लेकर पर्यटन विभाग ने पांच हेलीपोर्ट शिमला रामपुर मंडी बद्दी और मनाली के सासे हेलीपोर्ट पर मैन पावर की व्यवस्था के लिए पवन हंस को पत्र लिख कर जल्द एग्रीमेंट साइन करने को कहा है वहीं जल्द करार होनें की मंजूरी मांगी है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:26 PM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए कुछ ही माह में व्यावसायिक उड़ानों की अनुमति मिल सकती है। इसके लिए एक अड़चन तकनीकी स्टाफ की तैनाती को लेकर पर्यटन विभाग ने पांच हेलीपोर्ट शिमला, रामपुर, मंडी, बद्दी और मनाली के सासे हेलीपोर्ट पर मैन पावर की व्यवस्था के लिए पवन हंस को पत्र लिख कर जल्द एग्रीमेंट साइन करने को कहा है। पवन हंस कंपनी के कर्मचारियों को लगाया जाएगा।
इसके लिए पवन हंस कंपनी के साथ करार करने को प्रदेश के पर्यटन विभाग ने सरकार से मंजूरी मांगी है। इन हेलीपोर्ट पर विभाग द्वारा स्टाफ की नियुक्ति न किए जाने के कारण डीजीसीए ने आपत्ति लगाकर प्रस्ताव को वापिस भेजा था। इसमें डीजीसीए ने विभाग को पहले स्टाफ की पूरी व्यवस्था करने को कहा था।
हेलीपोर्ट को संचालित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
मुख्यमंत्री से इसपर चर्चा के बाद इसे मंजूरी देकर हेलीपोर्ट को संचालित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कंपनी इस महीने के अंत तक विभाग के साथ प्रदेश के पांच हेलीपोर्ट पर अपनी स्टाफ की नियुक्ति के लिए विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन करेगी। इसके बाद विभाग डीजीसीए को इस बारे सूचित करेगा। जिसके बाद संभावना है कि डीजीसीए से प्रदेश के इन पांचों हेलीपोर्ट पर हेलीकाप्टर की उड़ानें शुरू करने की विभाग को इजाजत मिल जाए।यह भी पढ़ें- पर्यटकों ने तोड़ा रूल तो कार्रवाई करेगी ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस, यहां खुला है नया थाना