Move to Jagran APP

हिमाचल में पर्यटकों का लगने लगा मेला, होटलों में 50 फीसदी तक पहुंची ऑक्यूपेंसी

शिमला में सप्ताहांत की छुट्टियों ने पर्यटन कारोबार में जान फूंक दी है। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। दिवाली के बाद कम हुई सैलानियों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है। होटल कारोबारियों टैक्सी चालकों घोड़ा चालकों और फोटोग्राफरों के चेहरे खिल उठे हैं।

By Rohit Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है (हिमाचल प्रदेश वेबसाइट फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Tourist News: सप्ताहांत में छुट्टियों के पैकेज से शिमला में सैलानियों की रौनक खूब बढ़ गई है। महीने के दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे। शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर सैलानियों की खूब भीड़ रही।

दिवाली के दौरान शिमला में जहां सैलानियों की संख्या कम हो गई थी, तो वहीं अब दोबारा से सैलानियों ने शिमला पहुंचना शुरू कर दिया। सप्ताहांत पर राजधानी (Himachal Tourist News) दोबारा से गुलजार होने लगी है। सैलानियों की संख्या बढ़ने से शिमला में पर्यटन कारोबार से जुड़ी कारोबारियों के चेहरे एक बार खिल उठे हैं।

मानसून सीजन के दौरान मंदा रहा कारोबार

शिमला के अंतर्गत होटल कारोबारी, टैक्सी चालक व संचालक, घोड़ा चालक, फोटोग्राफर व अन्य कारोबारियों का कारोबार बढ़ने लगा है। मानसून सीजन के दौरान जहां शिमला में पर्यटन कारोबार काफी मंदा रहा, तो वहीं अब पर्यटन कारोबार ने फिर से रफ्तार बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में BJP विधायक ने CM सुक्खू के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किए 11 समोसे, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए जमकर मजे

शिमला के होटल कारोबारी विनय सूद का कहना है कि सप्ताहांत पर होटलों में ऑक्यूपेंसी अब 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राजधानी शिमला के अलावा कुफरी, नालदेहरा, फागू, नारकंडा व अन्य क्षेत्रों में भी सैलानियों पहुंच रहे हैं।

उनका कहना है कि दीवाली के बाद बाहरी राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद भी सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला की आबोहवा बाहरी राज्यों के मुकाबले काफी साफ हैं। ऐसे में सैलानियों को शिमला का मौसम काफी पसंद आ रहा है।

अब मौसम से उम्मीदें

प्रदेश राजधानी शिमला के कारोबारियों का कहना है कि अगर मौसम साथ देता हैं तो आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन और ज्यादा तेजी पकड़ सकता है। आने वाले कुछ दिनों के अंदर बारिश व बर्फबारी होती हैं तो फिर भारी संख्या में पर्यटकों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है।

बारिश व बर्फबारी के बाद शिमला से चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां साफ दिखाई देती है। ऐसे में सैलानियों को यह नजारा खूब पसंद आता है। अगर बारिश बर्फबारी होती हैं तो फिर पर्यटन कारोबारियों का कारोबार तेजी पकड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- अनोखा निकाह! तुर्किये में दूल्हा, हिमाचल में दुल्हन... बॉस ने नहीं दी छुट्टी; ऐसे हुई दोनों की शादी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।