Shimla News: स्कूल खुलने से पहले ट्रैफिक प्लान तैयार, सुबह सात बजे पुलिस जवान संभालेंगे ड्यूटी
राजधानी शिमला में निजी स्कूल खुलने से पहले ही शिमला पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने का प्लान तैयार कर लिया है। राजधानी शिमला में निजी स्कूल 16 फरवरी से शुरू हो गए हैं। वहीं कुछ स्कूल 21 फरवरी से शुरू हो रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 19 Feb 2023 07:47 AM (IST)
शिमला,जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला में निजी स्कूल खुलने से पहले ही शिमला पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने का प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक जवानों को सुबह आठ के बजाय सात बजे ही ड्यूटी पर तैनात होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि शहर में कई स्कूलों में बच्चों को छोड़ने के लिए अभिभावक सुबह सात बजे ही घर से निकल जाते हैं। जब तक पुलिस के जवान मौका संभालते हैं, उस समय तक वाहनों के जाम के साथ लंबी कतारें दोनों तरफ लग चुकी होती हैं, इसलिए यदि पहले से इसे नियंत्रित किया जाएगा तो जाम को लगने से पहले ही रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़ें Himachal Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, 20.61 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
राजधानी शिमला में निजी स्कूल 16 फरवरी से शुरू हो गए हैं। वहीं कुछ स्कूल 21 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा अधिकतर स्कूल पहली मार्च से शुरू होंगे। पहली मार्च के बाद शहर में सुबह के समय ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा हो जाएगा, इसलिए इसे नियंत्रित करने के लिए पहले ही पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शहर में स्कूल खुलने और छुट्टी के समय जाम काफी सताता है। ऐसे में लोगों को जाम में परेशान न होना पड़े, इसलिए पुलिस ने अभी से तैयारी कर ली है।
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर
इन सभी स्थानों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखती है। इन सभी चौक पर पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी नजर रखेगी। यहां पर ओवरटेकिंग से लेकर नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।