Move to Jagran APP

गजब के शौक! साढ़े 21 लाख रुपये में बिके ट्रिपल जीरो सीरीज के दो नंबर, परिवहन विभाग का बढ़ रहा राजस्व

महंगी गाड़ियों का शौक हर किसी को होता है इसके साथ ही कुछ लोगों को वीआईपी नंबर भी रखने के काफी शौकीन होते हैं। इन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। जिनकी कीमत इतनी होती है कि आम गाड़ी की कीमत इनके आगे कम लगने लगती है। हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग के दो पंजीकरण कार्यालय में 0001 सीरीज के दो नंबर साढ़े 21 लाख रुपये में बिके।

By Rohit Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 10 Mar 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
गजब के शौक! साढ़े 21 लाख रुपये में बिके ट्रिपल जीरो सीरीज के दो नंबर।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर खरीदने के शौकीन लोगों लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। हाल ही में परिवहन विभाग ने दो पंजीकरण कार्यालय से 0001 सीरीज के दो नंबरो की ऑनलाइन नीलामी की है। इन दोनो नंबरों की नीलामी साढ़े 21 लाख रुपये में हुई है। इसमे से एक नंबर ठियोग पंजीकरण कार्यालय से नीलाम किया गया था। दूसरा नंबर श्रीनयना देवी जी पंजीकरण कार्यालय से नीलाम किया गया था।

परिवहन विभाग का बढ़ रहा राजस्व, लोगों को मिल रहा मन पसंद नंबर

ठियोग पंजीकरण क्षेत्र से एचपी 09 डी 0001 नंबर नीलाम किया गया था। इसकी बोली 12 लाख 50 हजार रुपए तक गई। इसमें प्रथम बोली दाता अनिल पुत्र स्व. दीपराम है। वहीं श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से एचपी 91-0001 नंबर की नीलामी की गई थी। इस नंबर की बोली नौ लाख रुपये तक गई। यह नंबर अमितपाल सिंह गरेवाल पुत्र रनजीत सिंह ने खरीदा है।

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: हिमाचल के रंग में रंगे पंजाबी सिंगर; स्‍थानीय लोगों के साथ किया पहाड़ी डांस; इंस्‍टाग्राम पर शेयर की वीडियो

वीवीआईपी नंबर की ऑनलाइन बोली से परिवहन विभाग को लाखों रुपये की कमाई हो रही है। परिवहन विभाग का जहां राजस्व बढ रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों को भी उनका मनपसंद नंबर मिल रहा है। अगर आप भी वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं तो फिर विभाग की वेबसाइट पर नीलामी में भाग ले सकते हैं।

ऐसे करवा सकते हैं पंजीकरण

विभाग के अनुसार, प्रारंभिक पंजीकरण दो हजार रुपये में होगा। यह राशि नॉन रिफंडेबल होगी। प्रतिभागी द्वारा बोली के न्यूनतम मूल्य की 30 फीसदी राशि जो डेढ़ लाख रुपए बनती है जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता के अतिरिक्त अन्य को असफल रहने पर 5 दिनों के अंदर राशि वापस कर दी जाएगी। पंजीकरण की प्रक्रिया 22 से 27 जनवरी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। रविवार को पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा। आवेदन केवल ई ऑक्शन में भाग ले सकता है।

ये भी पढ़ें: Manali News: रंग लाई BRO की मेहनत, डेढ़ हफ्ते बाद मनाली से जुड़ी लाहौल घाटी; अभी एक तरफा रहेगी वाहनों की आवाजाही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।