Move to Jagran APP

Shimla Accident: ठियोग के क्यारटू में हुआ सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों में से दो की मौत

शिमला के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक कार 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में चार युवकों में से दो की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं जिनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है। हादसे के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।

By Rohit Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों में से दो की मौत (सांकेतिक) ।
संवाद सूत्र, ठियोग। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले क्यारटू में एक सड़क हादसा हो गया। एक कार अपना नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान कार में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई हैं, जबकि दो अन्य घायल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीएच 03 डी 1471 नंबर कार ठियोग से धर्मपुर की तरफ जा रही थी।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

कार चला रहे अंकुश नाम के युवक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया। इसके कारण कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 4 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की सहायता से इन युवकों को कार से बाहर निकाला गया। इनमें से 2 की मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकुश पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू, व 23 वर्षीय अभिषेक पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति दौरा: तीन मई के बाद शिमला में नहीं होगी मल्टी एक्सल गाड़ियों की एंट्री, आम वाहन के प्रवेश पर प्रशासन ने कही ये बात

दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर

घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं, जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है। कार को अंकुश चला रहा था। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दो घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Himachal News: 'हथियार रखे हैं, चलाना नहीं भूले', पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह का जुबानी हमला; चंद्रशेखर ने किया पलटवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।