अनोखा निकाह! तुर्किये में दूल्हा, हिमाचल में दुल्हन... बॉस ने नहीं दी छुट्टी; ऐसे हुई दोनों की शादी
Himachal News तुर्कीये में नौकरी करने वाले हिमाचल के एक दूल्हे ने अपनी शादी के लिए छुट्टी न मिलने पर वर्चुअल निकाह किया। मंडी में रहने वाली दुल्हन (Unique Virtual Wedding) के साथ दूल्हे ने 4000 किलोमीटर दूर से वीडियो कॉलिंग के जरिए विवाह रचाया। यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।
पीटीआई, शिमला। नौकरी करते समय सभी टास्क के अलावा कर्मचारी के लिए छुट्टी लेना भी एक बड़ा टास्क होता है। यही कारण है कि कर्मचारी अक्सर छुट्टी लेने के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढता ही रहता है। पर तब क्या जब कर्मचारी को जरूरत के समय ही छुट्टी न मिले और वह भी तब जब कर्मचारी की खुद की शादी हो।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, तुर्किये में नौकरी कर रहे हिमाचल के एक युवक को जब उसकी शादी वाले दिन बॉस ने छुट्टी नहीं दी तो उसने वीडियो के जरिए 'वर्चुअल निकाह' किया।
मंडी की रहने वाली है दुल्हन
इस तरह हिमाचल से 4 हजार किलोमीटर दूर तुर्किये में रह रहे दूल्हे ने मंडी में रह रही दुल्हन के साथ निकाह पढ़ा। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि बिलासपुर के निवासी अदनान मुहम्मद का निकाह बड़े धूमधाम से करने की योजना थी। लेकिन अदनान तुर्किये में जिस कंपनी के लिए काम कर रहा है, उसे वहां से छुट्टी नहीं मिली। इसके बाद यह एक बड़ी समस्या बन गई कि कैसे निकाह किया जाए।वहीं, दूसरी ओर दुल्हन के बीमार दादा ने भी जोर देकर कहा कि उसकी शादी जल्द से जल्द कर दी जाए। दूल्हे और दुल्हन के परिवार के सदस्य वर्चुअल शादी के लिए सहमत हुए और बिलासपुर से बारात रविवार को मंडी पहुंची। सोमवार को शादी थी। यह कपल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ा और एक काजी ने दोनों के साथ तीन बार कुबूल है... कहकर निकाह पढ़ा।
एडवांस तकनीक से संभव हो सका निकाह
उधर, लड़की के चाचा अकरम मोहम्मद ने कहा कि एडवांस तकनीक के कारण ही शादी संभव हो सकी। पिछले साल जुलाई में, शिमला के कोटगढ़ के आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर की शिवानी ठाकुर वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शादी के बंधन में बंध गए। यह इसलिए क्योंकि भूस्खलन और बाढ़ के कारण बारात अपने डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच सकी थी।वहीं, कोरोना महामारी के समय केरल के एक व्यक्ति ने जूम प्लेटफॉर्म के जरिए शादी की थी। खास बात है कि कपल ने वर्चुअल शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के लिए जूम आईडी और पासवर्ड वाला ई-इनविटेशन दिया। शादी का फंक्शन दूल्हे के घर पर हुआ। बाद में दूल्हे के माता-पिता ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगलसूत्र और शादी का जोड़ा भेजा।यह भी पढ़ें- हिमाचल में BJP विधायक ने CM सुक्खू के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किए 11 समोसे, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए जमकर मजे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।