काम की खबर: हिमाचल से अयोध्या जाने वाली 6 बसों को मिला परमिट, अंतिम मंजूरी के लिए यूपी सरकार को भेजी फाइल
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अयोध्या के लिए प्रदेश के 6 स्थानों से सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी ने इसके लिए राज्य परिवहन विभाग के पास रूट के लिए आवेदन किया था। शिमला ऊना नालागढ़ मनाली हमीरपुर धर्मशाला से बस चलाने की मंजूरी मांगी थी। राज्य परिवहन विभाग ने ये रूट अप्रूव कर दिए हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्रभू श्रीराम के दर्शना अभिलाषी लोगों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अयोध्या के लिए प्रदेश के 6 स्थानों से सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी ने इसके लिए राज्य परिवहन विभाग के पास रूट के लिए आवेदन किया था।
शिमला, ऊना, नालागढ़, मनाली, हमीरपुर, धर्मशाला से बस चलाने की मंजूरी मांगी थी। राज्य परिवहन विभाग ने ये रूट अप्रूव कर दिए हैं। अब अंतिम मंजूरी (काउंटर साइन) के लिए फाइल यूपी सरकार के परिवहन विभाग को भेजी गई है। मंजूरी आने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उधर राज्य परिवहन विभाग से रूट की मंजूरी मिलने के बाद एचआरटीसी ने बस चलाने के लिए अन्य औपचारिक्ताएं पूरी कर दी गई है।
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई बीएस-6 सीरिज की नई बसों को अयोध्या के लिए चलाया जाएगा। ये बसें नई है इसलिए रास्ते में ब्रेकडाउन का खतरा भी नहीं है। बस में स्टाफ कैसे तैनात किया जाएगा इसकी व्यवस्था करना शुरू कर दिया। चालक के साथ रिलिवर भी चाहिए इसलिए अतिरिक्त चालक एचआरटीसी भेजेगा।
उप मुख्यमंत्री ने भेजी थी अधिकारियों की टीम
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की एक टीम अयोध्या भेजी थी। इस टीम ने अपनी रिपोर्ट निगम प्रबंधन को सौंपी थी। शिमला से कुल 1124 किलोमीटर का सफर अयोध्या तक का है। शिमला से दिल्ली की दूरी 392 किलोमीटर है। दिल्ली से अयोध्या तक का सफर 732 किलोमीटर का है।
यह भी पढ़ें: Himachal: केंद्र से मंजूर हुए प्रोजेक्टों पर 550 करोड़ खर्च नहीं कर पाए सरकारी विभाग, इसलिए लटक गई दूसरी किश्त
निगम प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा परमिट के लिए अधिकारिक रूप से आवेदन भी कर दिया है। बस को रोजाना न चलाकर तय दिनों पर चलाने की योजना है। क्योंकि सफर ज्यादा होने के चलते सवारियां जुटाना मुशिकल हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।