Move to Jagran APP

Vegetables Price in Himachal: हिमाचल में सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर 40 रुपए पार; यहां देखें लिस्ट

Vegetables Price in Himachal हिमाचल में सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है। टमाटार जहां 20 रुपए किलो से 40 रुपए किलो पहुंच गए हैं। वहीं मटर का दाम 60 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। मौसम खराब होने के कारण सब्जियों के दामों में तेजी देखी जा रही है। सभी सब्जियों पर 10 से 20 रुपए का इजाफा हुआ है।

By Shikha Verma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 01 May 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
Vegetables Price in Himachal: हिमाचल में सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
जागरण संवाददाता, शिमला। Vegetables Price in Himachal: सब्जियों के दामों में फिर एक बार उछाल देने को मिला है। शिमला की सब्जी मंडी में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सब्जियों के दाम ज्यादा है। सब्जियों के दामों में उछाल आने के कारण लोगों को का बजट गड़बड़ाने लगा है।

मैदानी इलाकों से सब्जियों की आमद बेहद कम होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिन पहले मौसम खराब होने के कारण मंडी में सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही थी । इसके कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ग्राहक दुकान में फल-सब्जियों के भाव पूछने के बाद खरीदारी में संकोच करने लगे हैं। दुकानदारों को कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- हर वोट जरूरी: 12 किमी पैदल चलेगी पोलिंग पार्टी, तब होगा मतदान; 116 मतदाताओं के लिए खास इंतजाम

उपनगरों में 10 से 20 रुपये अधिक सब्जियों के दाम

शिमला सब्जी मंडी के अलावा उपनगरों में बिकने वाली सब्जियों व फलों के दाम में 10 से 20 रुपये अधिक वसूले जाते हैं। विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी से सब्जी की गाड़ी का किराया व ढुलाई के कारण अधिक दाम रखना हमारी मजबूरी होती है, लेकिन ग्राहकों को अधिक दाम चुकाने से उनका बजट बिगड़ जाता है।

सब्जियों के नाम दाम पहले दाम अब 
मटर 60 80
टमाटर  30 40
फूल गोभी  40 60
बंद गोभी  30 40
गाजर  30 40
करेला  35  40
घिया  25  30
आलू 20  30
खीरा  30 40
लोअर बाजार सब्जी मंडी के प्रधान विश्वेश्वर नाथ ने बताया कि पिछले दिनों बारिश होने के कारण कम सब्जी मंडी में आई है। इसके कारण दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल है , लेकिन आने वाले दिनों में सब्जी के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Satpal Singh Raizada पर कांग्रेस ने खेला दांव, हमीरपुर से अनुराग को देंगे चुनौती; पढ़ें कौन हैं ये दिग्गज नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।