Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हिमाचल में रोपे जा रहे औषधीय पौधे, स्वास्थ्य के साथ आर्थिक स्थिति भी होगी मजबूत

हिमाचल प्रदेश के सुन्नी में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के तहत आयुष विभाग ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया और अश्वगंधा का पौधा रोपित किया। स्थानीय नगर पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को अश्वगंधा के पौधे वितरित किए गए। सरकार आयुष एवं वन विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में औषधीय गुणों वाले पौधे रोपित कर रही है।

By rohit nagpal Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 18 Sep 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
पूरे हिमाचल में लगेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला के पौधे: विक्रमादित्य सिंह। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के तहत आयुष विभाग के सुन्नी में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अश्वगंधा का पौधा रोपित कर स्थानीय नगर पंचायत एवं पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को अश्वगंधा के पौधे वितरित किए।

प्रदेश सरकार आयुष एवं वन विभाग के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जंगलों की खाली भूमि एवं निजी भूमि पर औषधीय गुणयुक्त पौधे रोपित कर रही है। इसे बरसात में रोपित करने की प्रक्रिया जारी है।

जहां अश्वगंधा के पौधों के लिए जलवायु अनुकूल है, उन क्षेत्रों में अश्वगंधा के पौधे रोपित किए जा रहे है। इसी प्रकार, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे भी जलवायु अनुकूल वातावरण वाले क्षेत्रों में रोपित किए जा रहे है।

ग्रामीणों को वितरित किए दो हजार औषधीय पौधे

आज के पौधरोपण कार्यक्रम में 2000 औषधीय गुणयुक्त पौधे वितरित किए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि पौधे रोपित करने के उपरांत उनकी देखभाल करना भी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में जब औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधे बड़े होंगे तो इससे लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

इस कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. पवन जैरथ, नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम चौहान, डॉ. रुचिका, डॉ. उमा शंकर, डॉ. मनीष सहित नगर पंचायत सुन्नी के प्रधान प्रदीप शर्मा, समस्त पार्षदगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर