Himachal News: नहीं थम रहा राहुल गांधी के सीटिंग पोजीशन पर सियासी विवाद, विक्रमादित्य बोले- देश का हुआ अपमान
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सीटिंग पोजीशन को लेकर देश में जमकर सियासी विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं अब इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि इससे देश का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर उनको को दर्जा है इसके बावजूद उन्हें पांचवीं पंक्ति में बैठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस 2024 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि, राहुल गांधी को कार्यक्रम के दौरान पांचवीं कतार में बिठाया गया था, जिसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आपत्ति जताई है।
लोकतांत्रिक व्यवस्था का हुआ अपमान: विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पांचवीं कतार में बिठाना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।
इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि राहुल गांधी को पांचवीं कतार में बिठाना देश का अपमान करना जैसा है। विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि राहुल गांधी लोकसभा के विपक्ष के नेता हैं।
यह भी पढ़ें: 'राजनाथ जी से ये उम्मीद नहीं थी' राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाने पर कांग्रेस नेता नाराज; रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई
देश के हित में नहीं है ऐसी मानसिकता: विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा कि प्रोटोकाल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर राहुल गांधी को दर्जा है। फिर भी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उन्हें पांचवीं पंक्ति में बैठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अंत में उन्होंने लिखा कि ऐसी मानसिकता लोकतंत्र को खंडित करती है और हमारे देश के हित में नहीं है।राहुल गांधी के सीटिंग पोजीशन पर रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीटिंग पोजीशन को लेकर रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आगे की लाइन में हॉकी खिलाड़ियों को बिठाया गया था, जिसकी वजह से राहुल गांधी को पांचवी लाइन में बिठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 'केंद्र सरकार की छोटी मानसिकता', लाल किले में राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बिठाने पर क्यों मचा बवाल?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।