हिमाचल यूनिवर्सिटी में SFI-NSUI के कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प, चार छात्र नेता हुए घायल, लाठी-डंडों से किया हमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फिर से छात्र गुटों के बीच में हिंसा भड़क गई है। सोमवार को विश्वविद्यालय में एसएफआई (SFI) व एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं के बीच लड़ाई हुई। इसमें चार छात्र नेताओं के चोटें आई हैं। परिसर में हिंसा बढ़ते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके बाद एसएफआई की विश्वविद्यालय इकाई ने विरोध किया।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 01:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal news: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फिर से छात्र गुटों के बीच में हिंसा भड़क गई है। सोमवार को विश्वविद्यालय में एसएफआई (SFI) व एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं के बीच लड़ाई हुई।
इसमें चार छात्र नेताओं के चोटें आई हैं। परिसर में हिंसा बढ़ते देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके बाद एसएफआई की विश्वविद्यालय इकाई ने इसके विरोध और सरकार के छात्र विरोधी निर्णय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
'NEP से शिक्षा का भगवाकरण व व्यापारीकरण का हुआ प्रयास'
दोनों ही पक्षों के बीच पुलिस ने बचाव करने का हर संभव प्रयास किया। इसके बाद पुलिस को दोनों ही तरफ से शिकायत दी है। विश्वविद्यालय इकाई सचिव सनी सेक्टा ने कहा कि 2020 में लाई गई शिक्षा नीति से केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा का भगवाकरण व व्यापारीकरण करने का प्रयास कर रही है।
एनईपी के जरिए सीबीसीएस को छात्रों पर थोपा जा रहा है। सीबीसीएस में ऐसे विषय छात्रों को पढ़ने पड़ रहे हैं। इसका औचित्य उनके भविष्य में रोजगार की दृष्टि से कुछ भी नही है। एसएफआई ने जब भी छात्र विरोधी नीतियों का विरोध किया तब परिसर में सरकार पिछलग्गू संगठनों परिसर का माहौल खराब कर रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में एक और दो दिसंबर को लगाई जाएगी राजस्व लोक अदालत, CM सुक्खू बोले- लंबित राजस्व मामलों का 20 जनवरी तक करें निपटारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।