Move to Jagran APP

Shimla News: तीन महीने बाद फिर शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम, भारी बारिश के बाद टूट गया था संपर्क

तीन माह बाद विस्टाडोम कोच ट्रेन शनिवार को को शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बरसात के दौरान इस विशेष ट्रेन की सेवा आठ अगस्त से रद कर दी गई थी। पूरी बरसात रेल सेवा शिमला से कालका के लिए पूरी तरह से बंद रही। अब इसे बहाल कर दिया है। सामान्य रेलों को तो रेलवे विभाग ने शुरू कर दिया था लेकिन सैलानियों की तरफ से शिमला से कालका आने के लिए विस्टा़डोम के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की मांग आ रही थी।

By Shikha VermaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:55 PM (IST)
Hero Image
शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम, भारी बारिश के बाद टूट गया था संपर्क, फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, शिमला। करीब तीन माह बाद विस्टाडोम कोच ट्रेन (Vistadome Coaches Train) शनिवार को को शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla railway Station) पर पहुंचेगी। बरसात के दौरान इस विशेष ट्रेन की सेवा आठ अगस्त से रद कर दी गई थी। पूरी बरसात रेल सेवा शिमला से कालका (Railway Line Stopped Due to Heavy Rain) के लिए पूरी तरह से बंद रही।

अब इसे बहाल कर दिया है। सामान्य रेलों को तो रेलवे विभाग ने शुरू कर दिया था, लेकिन सैलानियों की तरफ से शिमला से कालका आने के लिए विस्टा़डोम के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की मांग आ रही थी। अंग्रेजों के समय बनाए गए इस ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन में सैलानियों की काफी भीड़ रहती है। इसलिए रेलवे विभाग ने अब पूरी तरह सेट ट्रेक की सुरक्षा को भांपते हुए फिर से इसे बहाल कर दिया है।

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

विस्टाडोम कोच से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रोमांच से भरे इस सफर को पर्यटक प्राथमिकता देते हैं। विस्टाडोम कोच के शुरू होने से इसमें और इजाफा होगा। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह तक के लिए वेटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के सरकारी स्कूल में Mid-Day मील में शामिल होगा मोटा अनाज, राज्य कृषि विभाग ने भेजा प्रस्ताव

बरसात के दौरान नुकसान बड़ा हुआ था

ट्रेन और इंजन को खड़ा करने का स्थान कम होने के कारण आने वाली रूटीन की दो ट्रेनों को 12 और 13 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। इसके बाद इन ट्रेनों को भी सामान्य तौर पर शिमला में शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि बरसात के दौरान शिमला के रेलवे स्टेशन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का 8 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रवास कार्यक्रम में होंगे उपस्थित, जनसंवाद भी करेंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।