Move to Jagran APP

Shimla: खत्‍म हुआ स्‍केटिंग प्रेमियों का इंतजार, Ice Skating रिंक में आज होगा जिमखाना और कार्निवल; 6 साल बाद हो रहा कार्यक्रम

Shimla Ice Skating स्‍केटिंग प्रेमियों का इंतजार खत्‍म हो गया है। आज आइस स्‍केटिंग रिंक में जिमखाना व कार्निवाल होगा। जिमखाना व कार्निवाल में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाया जाता है। इसका स्केटर बहुत ज्यादा आनंद लेते हैं। मंगलवार शाम के सेशन के दौरान रिंक में स्केटर हाथ में जलती हुई मशालों के साथ स्केटिंग करेंगे। इस दौरान रिंक की सभी लाइट को बंद कर दिया जाएगा।

By Shikha Verma Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
Ice Skating रिंक में आज होगा जिमखाना और कार्निवल
जागरण संवाददाता, शिमला। आइस स्केटिंग रिंक (Ice Skating) में मंगलवार को जिमखाना व कार्निवाल होगा। इन दोनों के लिए लंबे समय से स्केटर इंतजार कर रहें थे। अब जाकर स्केटिंग प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ है। जिमखाना व कार्निवाल में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाया जाता है। इसका स्केटर बहुत ज्यादा आनंद लेते हैं। मंगलवार शाम के सेशन के दौरान रिंक में स्केटर हाथ में जलती हुई मशालों के साथ स्केटिंग करेंगे।

इस दौरान रिंक की सभी लाइट को बंद कर दिया जाएगा। कार्निवाल में शुरू से ही इस तरह स्केटिंग करने की रिवायत है। आइस स्केटिंग रिंक में 6 साल बाद जिमखाना व कार्निवाल हो रहा है। मौसम की वजह से पिछले 6 सालों से जिमखाना व कार्निवाल नही हो पाए थे, लेकिन इस बार मौसम साफ होने से इन दोनों को करवाया जा रहा है।

जिमखाना में ये होगी प्रतियोगिताएं

आइस स्केटिंग रिंक पर होने वाले जिमखाने के लिए स्केटरों में काफी उत्साह है। जिमखाने में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाया जाना है। जिमखाना सुबह वाले सेशन में होना है। ये सेशन सुबह 8 बजे से शुरू होना है। इसमें मुफ्त और फैंसी स्केटिंग, सभी श्रेणियों में दौड़, टोकरी के ऊपर से कूदना, आइस हाकी मैच होना है।

यह भी पढ़ें: Shimla Ice Skating: खुशखबरी! अब बर्फ जमने का नहीं करना होगा इंतजार, नारकंडा में बनने जा रहा ऑल वेदर आइस स्केटिंग रिंक

कार्निवाल में ये होंगी प्रतियोगिताएं

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक पर होने वाले कार्निवाल को लेकर स्केटरों में उत्सुकता है। इसके तहत बर्फ पर बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस आन आइस, हाकी, जंप ओवर बास्केट और टार्च लाइट सहित कई इवेंट करवाए जाएंगे। इन सभी इवेंट में करीब 200 से ज्यादा सदस्य भाग लेते हैं। इसको देखने के लिए स्केटिंग के सदस्यों के अलावा लोग व सैलानी भी पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: Himachal: गेस्ट लेक्चरर पार्ट टाइम भर्ती करने का फैसला वापस ले सरकार, SFI ने किया विरोध; शिक्षकों के 11 हजार पद भरे जाए

अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी शामिल

आइस स्केटिंग क्लब के कोषाध्यक्ष व कोच पंकज प्रभाकर ने कहा कि मंगलवार को आइस स्केटिंग रिंक में जिमखाना व कार्निवाल का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाया जाएगा। जिमखाना सुबह वाले सेशन में व कार्निवाल को शाम वाले सेशन में करवाया जाएगा। इसको लेकर रिंक में सभी प्रकार की तैयारियों को करवा दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।