Move to Jagran APP

महंगे पानी के लिए तैयार हो जाएं शिमला वाले, अब देने होंगे इतने पैसे; 10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

शिमला के भवन मालिकों को जल्द ही पानी के बिलों में 10% की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। शिमला जल प्रबंधन निगम (एसजेपीएन) ने पानी की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव पास कर दिया है और इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। पिछले 10 वर्षों से हर साल पानी के बिलों में 10% की बढ़ोतरी की जाती रही है।

By rohit nagpal Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 15 Oct 2024 11:49 AM (IST)
Hero Image
शिमला के भवन मालिकों को जल्द मिलेंगे पानी के बढ़े हुए बिल।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के 35 हजार भवन मालिकों को जल्दी ही पानी के बिल नई दर को लागू कर शिमला जल प्रबंधन निगम (एसजेपीएन) दे सकता है।

इस बार पानी की दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव एसजेपीएन के निदेशक मंडल से पास किया गया है। इसे नगर निगम के माध्यम से राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

सरकार से इसकी मंजूरी आते ही भवन मालिकों को पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा दर पर पानी के बिल जारी किए जाएंगे। शहर में हर साल पिछले 10 वर्ष से पानी के बिलों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। हर वर्ष दरों में बढ़ोतरी को पहली अप्रैल से लागू कर दिया जाता रहा है। कोरोना काल से ही इस बढ़ोतरी को पहली अप्रैल से लागू करने की प्रथा रुकी है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब पानी भी महंगा, सुक्खू सरकार ने वित्तीय संकट के बीच पेयजल और नए कनेक्शन का बढ़ाया रेट

करीब तीन वर्ष से इसे वित्तीय वर्ष के बीच में ही लागू किया जाता रहा है। इसलिए इस बार भी इसमें काफी देरी हो गई है। एसजेपीएन के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर ने माना कि यह प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। सरकार की मंजूरी के बाद ही से लागू किया जा सकेगा।

अन्य शहरों में पहले ही बढ़ चुकी हैं दरें

शिमला को छोड़कर प्रदेश के अन्य शहरों में पहले ही पानी की दरों में बढ़ोतरी हो चुकी है। हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। नगर निगम शिमला की सीमा में शिमला जल प्रबंधन निगम के निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद ही प्रस्ताव सरकार के पास करवाना अनिवार्य है। इसलिए इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

अगले वर्ष से मिलेगी राहत

अगले वर्ष से शहर में पानी की दरों में 10 नहीं बल्कि आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद पानी की दरों में होने वाली बढ़ोतरी को छह प्रतिशत व बाद में चार प्रतिशत तक लाया जाना प्रस्तावित है।

पानी की दर की स्थिति

पानी की दरों का स्लैब वर्तमान नई प्रस्तावित दरें (प्रति किलोलीटर)
1 से 20 हजार किलोलीटर 19.30 21.23
20 से 30 हजार किलोलीटर 33.28 37.61
30 हजार किलोलीटर से ज्यादा 59.9 65.89
  • प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव पर 110 रुपये लिए जाएंगे।
  • मीटर खराब होने पर प्रतिमाह 444 रुपये लिए जाएंगे।

निगम की सीमा से बाहर

पानी की दरों का स्लैब वर्तमान नई प्रस्तावित दरें (प्रति किलोलीटर)
एक से 20 हजार किलोलीटर 43.20 47.52
एक से 20 हजार किलोलीटर 66.50 72.12
30 हजार किलोलीटर से ज्यादा 93.15 102.48
  • प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव पर 220 रुपये लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Himachal News: अब मुफ्त नहीं मिलेगा पानी, गांवों में हर महीने इतने रुपये का बिल, जानें किसे मिलेगी छूट

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें