Himachal Weather: हर दिन गिर रहा पारा, बढ़ रही ठंड...हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट
Himachal Weather Update Today हिमाचल प्रदेश में डब्लयूडी यानि पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। लेकिन प्रवेश करते ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। आज प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इस दौरान लाहुल-स्पीति किन्नौर सहित प्रदेश की कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in Himachal) होगी। वहीं मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:16 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश में डब्लयूडी यानि पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। लेकिन प्रवेश करते ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है।
इसका असर मंगलवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इस दौरान लाहुल-स्पीति, किन्नौर सहित प्रदेश की कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in Himachal) होगी।
हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम
हिमाचल के मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब तो रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग ने इस तरह की संभावना व्यक्त की है।मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बहुत अधिक सक्रिय नहीं है, परिणामस्वरूप इसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होगी।
हर दिन गिर रहा पारा, बढ़ रही ठंड
जिस वजह से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में ठंड अपना असर दिखाएगी। इसके बावजूद प्रदेश में सर्दी (Cold Wave in Himachal) का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।बारिश न होने से यहां पर हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके चलते सोलन और सुंदरनगर का तापमान गिर कर एक डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। सबसे गर्म जिला ऊना में भी सर्दी कहर बरपा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।