पश्चिम बंगाल की घटना से नाराज डॉक्टरों का हड़ताल, IGMC शिमला समेत कई अस्पतालों में ओपीडी बंद; भटकते रहे मरीज
Himachal News पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और फिर मर्डर मामले को लेकर डॉक्टर देशव्यापी हड़ताल पर हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार की तरह मंगलवार को भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे जिसकी वजह से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) समेत प्रदेश की कई अस्पतालों में कामकाज बंद रहा। ओपीडी बंद होने की वजह से दिनभर मरीज भटकते रहे।
जागरण संवाददाता, शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में सोमवार को अस्पताल में कामकाज बंद रहा। जिसके वजह से मरीज भटकते रहे।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कोलकता के आईजी मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की दूसरे वर्ष की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल का आह्वान दिया है। जिसके बाद से पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
देशव्यापी हड़ताल पर हैं डॉक्टर
मंगलवार को भी मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी में डाक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को चेक नहीं किया गया। ऐसे ही स्थिति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में भी रही । इसके साथ ही रिपन व केएनएच में डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल में साथ देते हुए महज आपात सेवाएं ही जारी रखी।जिन मरीजों के ऑपरेशन पहले से शेड्यूल थे, उन्हीं के ऑपरेशन मंगलवार को किए गए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में केंद्र और पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो बुधवार से ऑपरेशन भी बंद कर दिए जाएंगे। महज आपात सेवाएं ही अस्पतालों में दी जाएगी।यह भी पढ़ें: Doctor Death: शुरू में ही हत्या का केस क्यों नहीं दर्ज किया? कोलकाता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार को सुनाई खरी-खरी
रेंजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी चेतावनी
रेंजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हरिमोहन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ है, वह खुद में एक बहुत बड़ी घटना है । इससे साफ हो गया कि डॉक्टर कितने असुरक्षित है। डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को इलाज कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो बुधवार को अस्पताल में ऑपरेशन भी नहीं किए जाएंगे। यह स्थिति शहर के सभी अस्पतालों में भी बनी रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।