Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Pradesh Weather: 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ होगा फिर सक्रिय, मौसम विभाग ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में 17 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। वहीं कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही आगामी तापमान में वृद्धि की संभावना बनी हुई है।

By Yadvinder Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 15 May 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
17 मई से पश्चिमी विक्षोभ होगा फिर सक्रिय।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में 17 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं होगा। मंगलवार को प्रदेश में तेज धूप के तेवरों के बीच करीब एक से छह डिग्री का अंतर है। एक दो स्थानों पर गिरावट भी आई है।

17 मई से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

शिमला में सोमवार की रात ऊना, सोलन और सुंदरनगर से ज्यादा गर्म रही। शिमला व कांगड़ा का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा जबकि सोलन का 13.6, ऊना का 15.2 और सुंदरनगर का 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म रात पांवटा साहिब में 25 डिग्री रही, जिसमें एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: Himachal News: चिंतपूर्णी इलाके में बेकाबू हुई भीषण आग, धू-धू कर जल रहे जंगल; तिनका-तिनका हो रहा राख

17 से 19 मई तक कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दो दिनों तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 17 से 19 मई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नेरी में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

स्थान
न्यूनतम
अधिकतम
शिमला 15.6 26.4
सुंदरनगर 13.2 35.2
भुंतर 11.1 33.2
कल्पा 6.4 21.7
धर्मशाला 18.9 31.9
ऊना  15.2 39.4
नाहन 19.5 33.2
केलंग 3.0 16.1
सोलन 13.6 32.5

ये भी पढ़ें: Himachal Road Accident: अटल टनल के पास पलटी मिनी बस, एक पर्यटक की मौत; 18 घायल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें