Himachal Fire News: सिरमौर में फोटो स्टूडियो में लगी भयानक आग, 15 लाख का सामान जलकर हुआ खाक
Himachal Fire News हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फोटो स्टूडियो में भयानक आग लगी गई। 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। फोटो स्टूडियो के संचालक आशीष ने दुकान किराये पर ली हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा करीब डेढ़ घंटे के बाद करीब रात साढे़ बारह बजे आग पर काबू पाया गया। एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ पता लगाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में सोमवार देर रात को एक फोटो स्टूडियो में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरा स्टूडियो जलकर खाक हो गया। देर रात को ही प्रशासन के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
स्टूडियो में लगी अचानक आग
जानकारी के अनुसार रात 11:00 बजे वार्ड नंबर 2 राजगढ बाजार में आशीष पुत्र लेखराम निवासी फगू तहसील राजगढ़ के फोटो स्टूडियो में अचानक आग लग गई। जिसका तहसीलदार राजगढ ने रात को ही मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। मौका पर पाया गया कि फोटो स्टूडियो पुरी तरफ जल कर राख हो गया।
मशीने जलकर हो गई खाक
स्टूडियो के सभी कंप्यूटर, लैपटॉप तथा अन्य मशीनें जलकर खाक हो गई। आग लगाने से 15 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर फोटो स्टूडियो को नहीं बचाया जा सका। इसके साथ लगती रेडीमेड गारमेंट की दुकान को बचा लिया गया। फोटो स्टूडियो के संचालक आशीष ने दुकान किराये पर ली हुई थी।यह भी पढ़ें: Himachal News: जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला, कहा- पुलिसकर्मियों के वेतन से पांच गुना पैसा काटना अनुचित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।