सिरमौर में बनेगा पहला फोरलेन, कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे के लिए कंसल्टेंसी टेंडर आवंटित; भोपाल की लॉयन कंपनी करेगी सर्वे
Himachal Pradesh News सिरमौर में बनने जा रहे पहले फोरलेन कालाअंब से पांवटा साहिब के लिए एनएचएआई ने कंसल्टेंसी टेंडर अवार्ड कर दिया है। एनएचएआई ने इस 57 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 07 के सर्वे के लिए 8 करोड़ रूपए के कंसल्टेंसी टेंडर मध्य प्रदेश के भोपाल की लॉयन कंपनी को अवार्ड कर दिया हैं। जल्द कंपनी एनएच का सर्वे शुरू करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 04 Nov 2023 02:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पहले प्रस्तावित फोरलेन कालाअंब से पांवटा साहिब के लिए एनएचएआई ने कंसल्टेंसी टेंडर अवार्ड कर दिया है। एनएचएआई ने इस 57 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 07 के सर्वे के लिए 8 करोड़ रूपए के कंसल्टेंसी टेंडर मध्य प्रदेश के भोपाल की लॉयन कंपनी को अवार्ड कर दिया हैं। जल्द कंपनी एनएच का सर्वे शुरू करेगी।
परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा डीपीआर
सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसे स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे 07 को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। फोरलेन बनने से इस नेशनल हाईवे पर सफर और भी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तैयारियां शुरू, DC ने ली अधिकारियों की बैठक; साफ-सफाई के लिए बनाई गई विशेष योजना
फोरलेन बनाने को पहले ही मिल चुकी मंजूरी
बता दें कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से इस एनएच को फोरलेन बनाने को पहले ही मंजूरी दे चुका है। विदित रहे कि देहरादून से पांवटा साहिब को जोड़ने वाले उत्तराखंड क्षेत्र के कुल्हाल- देहरादून फोरलेन बनाने का कार्य प्रगति पर चला हुआ है। अब हिमाचल से होकर गुजरने वाला 57 किलोमीटर का हिस्सा अभी डबल लेन है, जिसको फोरलेन बनाए जाने को लेकर टेक्निकल टेंडर किए जा चुके हैं।पांवटा साहिब और कालाअंब की ट्रांसपोर्टेशन की समस्या का होगा समाधान
इस फोरलेन के बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब और कालाअंब की ट्रांसपोर्टेशन की समस्या का समाधान होगा। सर्वे के बाद ही पता चलेगा कि इस फोरलेन की जद में कितने घर और दुकानों समेत निजी और सरकारी संस्थान आएंगे। जिला सिरमौर में बनाने वाला यह पहला फोरलेन होगा, जो व्यापारिक व परिवहन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।