अध्यापकों के लिए खुशखबरी, सिरमौर में टीजीटी के 898 पदों पर बैचवाइज होगी भर्ती; 10 नवम्बर को होगी काउंसिलिंग
सिरमौर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला (टीजीटी) नॉन मेडिकल व मेडिकल के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। यह काउंसलिग उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी। कुल 420 पद टीजीटी (नॉन मेडिकल) के कुल 306 तथा टीजीटी मैडिकल के कुल 172 पदों की भर्ती हेतु काउंसलिंग की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 10:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal News: सिरमौर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला (टीजीटी), नॉन मेडिकल व मेडिकल के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है।
यह काउंसलिग उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर करम चन्द ने बताया कि जिला सिरमौर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पद टीजीटी (नॉन मेडिकल) के कुल 306 तथा टीजीटी मैडिकल के कुल 172 पदों की भर्ती हेतु काउंसलिंग की जाएगी।
420 पदों की भर्ती के लिए ये पद है निर्धारित
उप निदेशक ने अवगत करवाया कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 154 पदों के लिए सितम्बर 2001 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 5 पदों के लिए 2005 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 52 पदों के लिए मई, 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग के 67 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए 2016 बैच निर्धारित किया गया है।किस बैच में किस जाति के लिए हैं पद
इसी प्रकार अनुसूचित जाति में सामान्य वर्ग के 81 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) वर्ग के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित) 4 पदों के लिए अब तक के बैच, व अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 17 पदों के लिए 2004 बैच अनु. जनजाति (बीपीएल) वर्ग के 05 पदों के लिए मार्च 2006 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
टीजीटी (नॉन मैडिकल) के कुल 306 पदों पर होगी भर्ती
कर्म चंद ने बताया कि अतिरिक्त टीजीटी (नॉन मैडिकल) के कुल 306 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 108 पदों के लिए 1999 बैच, स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए 2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 39 पदों के लिए 2002 बैच अन्य पिछड़ा वर्ग के 49 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 12 पदों के लिए 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए अब तक के बैच निर्धारित किये गये हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।