Move to Jagran APP

Himachal Politics: सुरेश कश्यप के समर्थन में उतरीं राजस्थान की डिप्टी सीएम, दीया कुमारी ने सिरमौर को बताया ननिहाल

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जिसने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था। वहीं पीएम मोदी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। नाहन में अपना ननिहाल बताते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सिरमौर की जनता से अपने रिश्ते जोड़े।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 07 May 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
सुरेश कश्यप के समर्थन में उतरी राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी।
जागरण संवाददाता, नाहन। कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के मानसिकता सनातन विरोधी है। मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला बोला। दीया कुमारी ने कहा कि यह हिमाचल है राजस्थान नहीं, मगर यहां पर भी गर्मी के साथ-साथ राजनीतिक सर गर्मियां तेज हो गई है।

पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया 33 प्रतिशत आरक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। कांग्रेस ने इस बिल को रोकने के लिए बहुत प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सम्मेलन में कहा कि सिरमौर के नाहन में उनका ननिहाल हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था के चलते सिरमौर आने का कम समय मिलता है। लेकिन जब भी सिरमौर की जनता और पार्टी के लोग बुलाते है, तो वह अवश्य मिलने आती हैं। आज वह तीसरी बार चुनाव प्रचार में नाहन विधानसभा क्षेत्र में आई है।

कोई भी वोट बाहर नहीं जाएगा- दीया कुमारी

दीया कुमारी ने कहा कि घर की हर महिला ने मन बना लिया है, तो कोई भी वोट बाहर नहीं जाएगा। एक भी वोट घर पर ना रुके, मोदी के लिए सभी के वोट जरूरी हैं। दीया कुमारी ने अपने 18 मिनट के भाषण में कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया।

ये भी पढ़ें: Himachal Board Result 2024: हिमाचल में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 74.61 फीसदी छात्र पास; ऐसे चेक करें परिणाम

विधानसभा चुनाव में गलती हो गई, उसे अब सुधारेंगे- दीया कुमारी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो भाजपा की सरकार बना ली है, वहां से कांग्रेसियों को बाहर कर दिया है। मगर हिमाचल की जनता से विधानसभा चुनाव में गलती हो गई, उसे अब सुधारेंगे। सांसद सुरेश कश्यप को पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से जिताकर दोबारा सांसद बनना है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व सौपा जाए।

झूठी गारंटी के दम पर आई कांग्रेस

हमारे पन्ना प्रमुख मोदी के 10 वर्षों के विकास कार्यों को जनता के सामने रखें। कांग्रेस हिमाचल में झूठी गारंटी के दम पर आए थी। झूठी गारंटी देने वाले कांग्रेस के लोगों को मोहल्ले में भी ना आने दे। 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।

भाजपा के समय में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, उनको जारी रखने के लिए सुरेश कश्यप को सांसद के रूप में जिताकर दोबारा लोक सभा में भेजना हैं। दीया कुमारी ने कहा कि सदियों के बाद देश को प्रधानमंत्री के रूप में एक युग पुरुष मिला है।

ये भी पढ़ें: Himachal By Elections: 'धर्मशाला से चुनाव लड़े CM सुक्खू', भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का मुख्यमंत्री को चैलेंज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।