Move to Jagran APP

Kinnaur News: लापता बेटे को ढूंढने के लिए पिता ने की घोषणा, कहा- पता लगाने वाले को देंगे एक करोड़ रुपये

लापता युवक के पिता का संदेश आया है कि जो भी उसे खोजेगा उसे इनाम दिया जाएगा। युवक का परिवार भी किन्नौर पहुंच रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस गृह रक्षक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम युवक को तलाश रही है। नेवी से भी सहायता मांगी गई है। वेट्री के पिता ने बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:45 PM (IST)
Hero Image
लापता बेटे को ढूंढने के लिए पिता ने की घोषणा, कहा- पता लगाने वाले को देंगे एक करोड़ रुपये
जागरण संवाददाता, किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर जिले में कार हादसे के बाद से लापता तमिलनाडु के युवक को ढूंढने वाले व्यक्ति को उसके स्वजन ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच पर पांगी नाला के पास रविवार को एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई थी। चालक का शव गाड़ी से बरामद कर लिया है, जबकि तमिलनाडु के युवक वेट्री का अब तक पता नहीं चला है। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। 

ढूंढने वाले को एक करोड़ देने की घोषणा की 

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार ने कहा कि लापता युवक के पिता का संदेश आया है कि जो भी उसे खोजेगा उसे इनाम दिया जाएगा। युवक का परिवार भी किन्नौर पहुंच रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस, गृह रक्षक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम युवक को तलाश रही है। नेवी से भी सहायता मांगी गई है। वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। 

200 मीटर नीचे खाई में गिरी थी गाड़ी

गाड़ी में तीन लोग सवार थे और वे काजा से शिमला की ओर जा रहे थे। पांगी नाला के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई। घायल व्यक्ति की पहचान गोपीनाथ निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है, जिसे रिकांगपिओ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। 

अब तक लापता का नहीं चल पाया पता

मृतक व्यक्ति की पहचान चालक तेंजिन (ताबो) लाहौल स्पीति के रूप में हुई है, जिसे चार घंटे के बाद सतलुज नदी से बाहर निकाल लिया गया था। डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जाल्टा ने बताया कि लापता व्यक्ति का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।