Himachal: पीएमओ के निमंत्रण पर एफपीओ प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा दिल्ली
Himachal Pradesh प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश के 16 किसान उत्पादक संगठनों के 23 प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस की लाल किला पर होने वाली परेड देखने के लिए विशेष तौर पर दिल्ली आमंत्रित किया गया है। 15 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर आयोजित होने वाले टी सेरेमनी में प्रदेश के किसान भी शामिल होंगे।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 14 Aug 2023 03:00 PM (IST)
नाहन, जागरण संवाददाता: प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के 16 किसान उत्पादक संगठनों के 23 प्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस की लाल किला पर होने वाली परेड देखने के लिए विशेष तौर पर दिल्ली आमंत्रित किया गया है। देश के 216 किसानों में से 23 किसान हिमाचल प्रदेश के हैं।
हिमाचल प्रदेश में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) फैसिलिटेटर एजेंसी अरावली नाहन के निदेशक डॉ यशपाल शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के 16 किसान उत्पादक संगठनों के 23 प्रतिनिधियों को पीएमओ की और से आमंत्रित किया गया है।
15 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर आयोजित होने वाले टी सेरेमनी कार्यक्रम में प्रदेश के किसान भी शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाए गए नाबार्ड के एक, एसएफएससी के 6 व एनसीडीसी के 9 किसान उत्पादक संगठन शामिल है।
किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान
भारत सरकार द्वारा 10 हजार एफपीओ योजना के तहत किसान उत्पादक संगठनों का निर्माण किया गया है। एफपीओ फैसिलिटेटर एजेंसी अरावली (नाहन) के निदेशक डॉ यशपाल शर्मा ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन किसानों के फसलों के लिए बीज व अन्य इनपुट की खरीदारी सीधे कंपनियों से कर रहे हैं।
कंपनियों से सीधे सामान खरीदने के कारण किसानों को फसलों में प्रयोग होने वाली दवाइयां व बीज सस्ते दामों पर प्राप्त हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा बनाए गए चंबा वेलीफॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी चंबा से तेज कपूर, एनसीडीसी के द हिमालया फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी नालागढ़ से मोहम्मद इकबाल व बेगो खातून, द बनखंडी फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी कुनिहार, सोलन से अमर सिंह व लीला देवी, द मनसा एग्रो मार्केटिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी सोलन से राकेश कुमार व सुनीता देवी, द प्रयास फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसायटी मंडी गोहर से आशीम कुमार व प्रमिला देवी, द प्रगतिशील फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसायटी सिराज मंडी से बिहारी लाल व सत्या देवी शामिल है। द रहमत फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी गगरेट ऊना से सुषमा देवी, सदाशिव फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसायटी बांगना ऊना से जोगिंदर देवरिया व इंदु बाला कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में ये लोग भी लेंगे हिस्सा
वहीं एसएफएससी के एप्पल व्यू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी रोहडू शिमला से राजेश कुमार, चेंजर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कांगड़ा से संदीप, चेयता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कुपवी चौपाल से अविनाश, वैली व्यू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चौपाल से कमलेश कुमार, हाई हील जुब्बल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी जुबल कोटखाई से सुरेंद्र सिंह, पराशर किसान समृद्धि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी हमीरपुर से सुनील कुमार, रिद्धिमा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पंचरुखी कांगड़ा से पवन सिंह, सॉयल 360 फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सोलन से दिनेश कुमार, पब्बर एप्पल ग्रोवर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चिडगांव शिमला से अजय कुमार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।