प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण पर बोले धनी राम शांडिल, कहा- लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए सरकार प्रयासरत
न्यू शिमला सेक्टर-4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
By Anil ThakurEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 19 Nov 2023 06:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। न्यू शिमला सेक्टर-4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री (Himachal Health Ministe) ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस भवन की व्यवस्था से यहां के स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध होंगी।
भवन का निर्माण कार्य लगभग 55 लाख रुपए से पूर्ण किया गया है और भवन के प्रवेश मंजिल में ओपीडी, प्रथम मंजिल में डिस्पेंसरी एवं ड्रेसिंग रूम व भूतल मंजिल में लेबर रूम एवं नर्सिंग रूम तथा बेसमेंट में स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश सरकार जल्द करेगी 700 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स की मांग सामने आई है। प्रदेश सरकार जल्द ही 700 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करने जा रही है जिससे इस मांग की अवश्य रूप से पूर्ति होंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत करने की मांग सामने आई है और जमीन की उपलब्धता होने पर इस मांग पर भी अवश्य रूप से विचार किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अन्य मांगों को भी सहानुभूति पूर्ण तरीके से पूर्ण आश्वासन दिया।