Move to Jagran APP

Himachal Crime: दहेज के लिए पत्नी का उत्पीड़न, मारपीट कर दिया तीन तलाक

हिमाचल (Himachal Crime) के सिरमौर जिले में एक मुस्लिम महिला से दहेज के लिए उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट तथा तीन तलाक को लेकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी अदिति सिंह ने की है।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 18 Jul 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
दहेज के लिए पत्नी से मारपीट कर दिया तीन तलाक (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Crime) के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले माजरा क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग करने, मारपीट तथा तीन तलाक को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

माजरा पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दहेज के लिए पति ने किया उत्पीड़न

पीड़ित महिला ने पुलिस थाना माजरा में दी शिकायत में बताया कि उसका पति अक्सर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता है। साथ ही परिवार के सदस्य भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं।

उससे हर रोज दहेज की मांग की जाती थी। जब उसने कहा कि वह अपने मायके से दहेज नहीं ला सकती। तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

यह भी पढ़ें: Bareilly News: लव मैरिज के बाद निकाह का भयावह परिणाम; तीन तलाक, जेठ से हलाला, दोबारा निकाह...अब फिर घर से निकाला

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

माजरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2) व दी मुस्लिम विमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज ) एक्ट 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

माजरा पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान निवासी पुरुवाला कांशिपुर (नजद कब्रिस्तान) तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के खिलाफ आगामी जांच की जा रही है।

उधर पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करने तथा आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: 'तलाक, ट्रिपल तलाक का केस है या नहीं यह ट्रायल कोर्ट में तय होगा...', हाई कोर्ट ने की टिप्पणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।