Himachal Fire: नाहन के गुन्नूघाट में गोदाम में भीषण आग, धूं-धूं कर जल गया लाखों का सामान; मौके पर पहुंची दमकल टीम
Himachal Fire सिरमौर के गुन्नूघाट में गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में भड़की आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर ही 3 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची। हाल ही में बद्दी में हुई भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी।
जागरण संवाददाता, नाहन। नाहन शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गुन्नूघाट स्थित एक गोदाम में भयंकर अग्निकांड हुआ। गुरुवार दोपहर बाद अचानक ज्वलनशील पदार्थों से भरा गोदाम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। गोदाम के अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में भड़की आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर ही 3 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची।
केमिकल में भड़की थी आग
फायर ऑफिसर चंद्रवीर की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद केमिकल में भड़की आग पर काबू पाया। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में लगी इस आग की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार गोदाम में भारी मात्रा में फेविकोल वार्निश सहित अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों में गिना जाने वाला सोल्यूशन मौजूद था।
प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी की जारी
हैरान करने वाली बात यह है कि जिलाधीश सिरमौर के रेजिडेंस के ठीक नीचे की तरफ बने इस गोदाम में किसी भी प्रकार का अग्निरोधी संयंत्र नहीं लगा हुआ था। हाल ही में बद्दी में हुई भयंकर अग्निकांड के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी।
यह भी पढ़ें: Himachal: अब फोरलेन की तरह हिमाचल के बैरियरों पर फास्टैग और QR कोड से कटेगा टोल टैक्स
बावजूद इसके शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों से भरे इस गोदाम को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आग बुझाने के दौरान गोदाम में लगातार विस्फोट भी हो रहे थे। बावजूद इसके दमकल कर्मी आग बुझाने में डटे रहे। इस बीच एसडीएम नाहन सलीम आजम, कमांडेंट गृह रक्षा विभाग तोताराम शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Himachal Pradesh: नाहन के गुन्नूघाट में गोदाम में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक@BJP4Himachal pic.twitter.com/WzPk65wPyl
— Himani Sharma (@hennysharma22) February 29, 2024