Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से हड़पे 4 लाख 30 हजार रुपये

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्‍ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से 4 लाख 30 हजार रुपये हड़प लिए। 2 माह तक कोई भी मजदूर ईट भट्टे पर काम करने के लिए नहीं भेजा। रुपये वापिस मांगने पर मात्र एक लाख रुपये ही वापस किए।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 04:19 PM (IST)
Hero Image
पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से हड़पे 4 लाख 30 हजार रुपये
जागरण संवाददाता, नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से लाखों रुपये की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। ईट भट्टे में मजदूर उपलब्ध करवाने के लिए यूपी के एक ठेकेदार ने पांवटा साहिब के ईट भट्टा मालिक से 4 लाख 30 हजार रुपये की राशि हड़प ली। 2 माह तक कोई भी मजदूर ईट भट्टे पर काम करने के लिए नहीं भेजा। न ही सारे रुपये वापस किए, बार-बार रुपये वापिस मांगने पर मात्र एक लाख रुपये ही आरटीजीएस से वापस किए। जबकि 3 लाख 30 हजार रुपये अभी बकाया है।

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बर्फबारी, तीन नेशनल हाईवे समेत 216 सड़कें अवरुद्ध

पांवटा साहिब पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुलजार सिंह वडवाल पुत्र जोगा सिंह वडवाल निवासी जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि जामनीवाला में स्थित वडवाल व्रिक्स कम्पनी का यह मालिक है और किसान ट्रेडस कम्पनी में पार्टनर है। 7 दिसंबर 2022 को भूषण लाल पुत्र नरेश कुमार निवासी बुदीना थाना और तहसील मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, पांवटा साहिब के दिनेश कुमार उर्फ ज्ञानू इस के ईट भट्ठे पर आया।

साथ ही उसे 30 से 32 हजार पथाई ईट के लिए प्रति दिन की लेबर देने की पेशकश की। मुझे ईट भट्टे के लिए लेबर की जरुरत थी। गुलजार सिंह वडवाल ने बताया कि यह दिनेश कुमार से अच्छी तरह से परिचित है। दिनेश के कहने पर इसने इसने मुजफ्फरनगर के ठेकेदार भूषण लाल को 80 हजार रूपए नगद बतौर ब्याना दिये। उसके बाद उसके बैंक खाते मे 3 लाख 50 हजार रूपए आरटीजीएस भी किए। फिर भी भूषण लाल ने कोई लेबर नहीं दी।

Dharamshala News: दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात 'डूका' हुआ नीलाम, जानिए कौन है कुत्ते का नया मालिक!

बार-बार उससे फोन पर बातचीत करने तथा लेबल उपलब्ध करवाने या सारे पैसे वापस मांगने के बाद उसने 27 जनवरी को एक लाख रुपए बैंक खाते में वापस आरटीजीएस किए। जबकि अभी भूषण लाल के पास 3 लाख 30 हजार रुपये की राशि बकाया है। गुलजार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।