हरियाणा और उत्तराखंड से सटे क्षेत्र में सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर आधी रात 18 डंपर जब्त
Sirmaur News जिला सिरमौर पुलिस ने हरियाणा और उत्तराखंड सीमा के पास खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में पांवटा साहिब पुरूवाला और कालाअंब क्षेत्रों में 18 डंपर जब्त किए गए। इन डंपरों में अवैध खनन सामग्री और ओवरलोडिंग पाई गई। जब्त किए गए डंपरों के चालान अदालत को भेज दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, नाहन। Sirmaur News, जिला सिरमौर पुलिस ने आधी रात को खनन और ओवरलोडिंग करने वाले डंपरों पर कड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी इसी तरह के अभियान में चार बार अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर नकेल कसी जा चुकी है। शनिवार रात से रविवार तड़के तक पांवटा साहिब, पुरूवाला और कालाअंब क्षेत्रों में जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में विशेष टीम ने 18 डंपर जब्त किए। जब्त किए गए डंपरों के चालान अदालत को भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसा रहा नशा माफिया, शिमला में चौकाने वाले आंकड़े आए सामने
ये वाहन अवैध खनन सामग्री और ओवरलोडिंग के साथ पकड़े गए। हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटे जिला सिरमौर में अवैध खनन गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। रात के समय सीमाओं से रेत-बजरी से भरे ट्रक और डंपर निकलते हैं, उन्हें रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार संयुक्त अभियान चला रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसा रहा नशा माफिया, शिमला में चौकाने वाले आंकड़े आए सामने
इसी वर्ष जून 2025 में सिरमौर पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई में 37 वाहन पकडे थे, साथ ही 16 डंपरों को सीज किया था। शनिवार रात को जब्त किए गए वाहनों में हरियाणा और उत्तराखंड के डंपर शामिल थे। पांवटा साहिब में 10, पुरुवाला में 4 और कालाअंब में 4 डंपरों पर कार्रवाई की गई। उधर जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने जब्त वाहनों के चालान अदालत में भेजने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- सावधान! सुरक्षित नहीं रही हिमाचल की सड़कें, राह चलते 85 वर्षीय बुजुर्ग से लूट, सप्ताह में दूसरा मामला
सोलन में 15 लग्जरी कांट्रेक्ट कैरेज बसों व ओवरलोड ट्रकों के चालान
उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोलन में शुक्रवार रात आरटीओ ने 15 लग्जरी कांट्रेक्ट कैरेज बसों व ओवरलोड ट्रकों के चालान किए। कार्रवाई रात नौ बजे से शुरू होकर रात 12:30 बजे तक चली। यह पाया गया कि बस परिचालक के पास यात्रियों की सूची नहीं थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि बसों के लाफ्ट में सीजनल फल, सब्जियां और फूल जैसा स्टाक भरा हुआ था। इससे पता चला कि ये बसें गुड्स कैरेज का भी काम कर रही थीं जो नियमों के खिलाफ है। आरटीओ कविता ठाकुर ने बताया कि 15 लग्जरी बसों के संचालकों का तीन लाख रुपये से अधिक का चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।