Move to Jagran APP

हरियाणा के बाद हिमाचल के इस जिले में भी स्कूलों की छुट्टियों का एलान, भीषण गर्मी के बीच लिया गया फैसला

मैदानों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी (Himachal Heat Wave) का असर दिख रहा है। देश के कई जिलों में स्कूलों में तुरंत छुट्टियों का एलान किया गया है। अब हिमाचल के सिरमौर जिले में पावंटा साहिब (Himachal School Closed) के स्कूलों में चार दिन की छुट्टियों के निर्देश दिए गए हैं। यानी की अब यहां स्कूल सीधे एक जून को मतदान के बाद ही खुलेंगे।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 28 May 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल के इस जिले में भी स्कूलों की छुट्टियों का एलान
जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अगले 4 दिनों के लिए उपमंडल के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा द्वारा जारी किए गए आदेशों में 29, 30 और 31 मई को पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पड़ने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के लिए वोटिंग होने हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में छुट्टी है। फिर 2 जून को रविवार की छुट्टी है। इसके चलते पांवटा साहिब उपमंडल के स्कूल बुधवार से लेकर रविवार तक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे।

पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी आगामी दिनों में हीट वेव की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि, पिछले कुछ दिनों से उपमंडल पांवटा साहिब में भीषण गर्मी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: नौतपा ने बढ़ाई टेंशन, हरियाणा में समय से पहले छुट्टियों का एलान; इस दिन खुलेंगे स्कूल

हीटवेव ने बढ़ाई परेशानी

पांवटा साहिब उपमंडल के क्षेत्राधिकार में भीषण गर्मी के कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। प्रतिकूल और कठोर गर्म मौसम की स्थिति के कारण क्षेत्र के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पांवटा साहिब उपमंडल में हीट वेव गर्मी से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हृदय और श्वसन संबंधी विकारों के लिए अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

इस भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक जैसी कई तरह की गर्मी से होने वाले तनाव की स्थिति को ट्रिगर कर सकती है। इन आदेशों का अनुपालन उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इन आदेशों की प्रतिलिपि डीसी सिरमौर और पुलिस अधीक्षक सिरमौर को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें: नौतपा में नहीं तपेंगे स्कूली छात्र, 31 मई तक छुट्टी घोषित; जिला प्रशासन से की थी मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।