Move to Jagran APP

हिमाचल में पहली बार देखा गया किंग कोबरा

हिमाचल प्रदेश में पहली बार दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग का

By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 08:02 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में पहली बार देखा गया किंग कोबरा

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल प्रदेश में पहली बार दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया है। जिला सिरमौर की कोलर पंचायत के फांदी गांव के समीप कुत्ते के साथ सुबह सैर पर निकले प्रवीण ठाकुर ने अपने मोबाइल फोन में सड़क किनारे पहाड़ी पर मौजूद किंग कोबरा की वीडियो बनाई है। उन्होंने कुछ दिन पहले वीडियो बनाई थी, जोकि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी।

वीडियो जब वन विभाग, वन्य प्राणी विंग व शोधकर्ताओं को मिली तो उन्होंने पुष्टि की है कि यह किंग कोबरा की ही प्रजाति का एक सांप है, जो कि पहली बार हिमाचल प्रदेश में देखा गया है। प्रवीण ठाकुर के अनुसार कुत्ते के अलग व्यवहार के कारण ही उन्हें किसी जानवर के वहां होने का अहसास हुआ और वह सतर्क हो गए। उन्होंने जब पहाड़ी की तरफ देखा तो वहां किंग कोबरा दिखाई दिया और उन्होंने इसकी वीडियो बना ली। हालांकि इससे पहले पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जंगलों में किंग कोबरा कई बार देखा गया है। प्रवीण की ओर से वीडियो मिलने के बाद वन्य प्राणी विंग की टीम ने उस जगह का दौरा किया, लेकिन वहां उन्हें सांप नहीं मिला। हालांकि वहां किंग कोबरा की हलचल के निशान मिले।

------

-हिमाचल में पहली बार किंग कोबारा को रिकार्ड किया गया है। स्थानीय निवासी प्रवीण ठाकुर ने जो वीडियो बनाई है, वह अच्छी क्वालिटी की है, जिसे देख यह स्पष्ट हुआ है कि यह एक किंग कोबरा की प्रजाति का ही सांप है।

-अनिल ठाकुर, पीसीसीएफ, प्रदेश वन्य प्राणी विंग।

------

20 फीट तक लंबा होता है किंग कोबरा

विशेषज्ञों के अनुसार किंग कोबरा की सामान्य तौर पर अधिकतम लंबाई 14 फीट तक होती है। हालांकि दावा है कि करीब 20 फीट लंबा किंग कोबरा भी भारत में देखा गया है। किंग कोबरा ही ऐसा सांप है जो अंडे देने के लिए जमीन पर घोंसला बनाता है। इसका मुख्य शिकार दूसरे सांप ही होते हैं। दक्षिण भारत के वर्षा वन इसका मुख्य आवास हैं। दूसरे कोबरा की तरह फन ही इसकी मुख्य पहचान है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।