राजगढ़ में भारी बारिश से 6 दुकानदारों को 7.45 लाख का नुकसान, कई घरों में भी घुसा पानी; SDM ने किया निरीक्षण
सिरमौर जिले के नाहन में भारी बारिश के चलते 6 दुकानदारों को करीब साढ़े 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नाहन के राजगढ़ इलाके में भारी बारिश का पानी कई घरों में भी घुस चुका है। रात 1130 बजे एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 15 Jul 2023 04:28 PM (IST)
नाहन, जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में शुक्रवार रात्रि करीब 11:00 बजे मूसलाधार वर्षा का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। जिस कारण 6 दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया है। पानी लोगों के घरों व दुकानों में इतनी तेजी से घुसा कि लोग दहशत के मारे बाहर गलियों और सड़कों पर आ गए।
रात 11:30 बजे एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। घटना का मुख्य कारण पीडब्ल्यूडी की सड़क के साथ ड्रेन और कल्वर्ट का बंद होना पाया गया। तहसील व एसडीएम ने पटवारी को नुकसान का आकलन कर सूची बनाने का निर्देश रात को ही दे दिए थे।
साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मौके का शीघ्र अतिशीघ्र मुआयना कर बंद पड़ी ड्रेन और कल्वर्ट आदि खोलना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। एसडीएम ने नगर पंचायत राजगढ़ के अधिकारी भी अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली ड्रेनों को खोलना के निर्देश दिए।
किसे हुआ कितना नुकसान
शुक्रवार रात को भारी बारिश से दुकानदारों के नुकसान में मोहनलाल पुत्र काशीराम वार्ड नंबर 4 के दुकान के जूते मोबाइल व मोबाइल कवर को करीब 15,000 का नुकसान आंका गया है। प्रवीण कुमार पुत्र राज कुमार वार्ड नंबर 4 को रजाई कंबल अलावा अन्य राशन को 3000 का नुकसान हुआ है। देवेंद्र पुत्र चुन्नीलाल वार्ड नंबर 4 दुकानदार को आटा, चावल तथा सेफ्टी टैंक को करीब 1500 रुपए का नुकसान हुआ है।
राजेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी वार्ड नंबर 4 को दुकान में पानी घुसने से जूते, कपड़े, आटा, चावल, गुड़, शक्कर, मकान व मलबा भरने से 40 हजार का नुकसान हुआ है। हरिओम पुत्र दौलतराम निवासी वार्ड नंबर 2 को 15 बैग पुट्टी, समोसम 20 बैग अन्य सामान कुल मिलाकर 31500 का नुकसान हुआ है।
उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
वहीं राजगढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान राजेश साहनी पुत्र जगमोहन साहनी वार्ड नंबर 2 की दुकान में भारी मात्रा में पानी भरने से 6 लाख 54 हजार 696 रुपए का नुकसान हुआ है। एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बताया कि भारी बारिश से राजगढ़ की दुकानों तथा मकानों में पानी भरने से दुकानदारों तथा मकानों को नुकसान पहुंचा है। 6 दुकानदारों को 7.45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।