Himachal News: गो हत्या मामले पर गुस्साए हिंदू संगठन, नहान में अब प्रवासी मुस्लिमों को नहीं दी जाएंगी किराये पर दुकानें
Cow Slaughter Case उत्तर प्रदेश के शामली में गो हत्या मामले पर हिंंदू संगठनों में गुस्सा है। आरोपित ने नाहन में तीन दुकानें किराये पर ली हैं जिन्हें खाली करवाया जाएगा। नाहन में अब प्रवासी मुस्लिमों को किराए पर दुकानें नहीं दी जाएंगी। आरोपित अभी फरार है और उसके विरुद्ध नाहन में मामला दर्ज किया गया है। शामली पुलिस भी जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर जिला के अंतर्गत नाहन बाजार में प्रवासी मुस्लिमों को दुकानें किराये पर नहीं मिलेंगी। नाहन में कपड़े व प्लास्टिक के सामान की दुकान करने वाले उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद के मोहल्ला कोटला निवासी जावेद ने गो हत्या का वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था। इसके विरोध में व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है। आरोपित ने नाहन में तीन दुकानें किराये पर ली हैं, जिन्हें खाली करवाया जाएगा।
हिंदू संगठनों ने दुकानों के तोड़े ताले
बुधवार को हिंदू संगठनों ने नाहन में विरोध प्रदर्शन के दौरान आरोपित की दुकानों के ताले तोड़कर सामान फेंक दिया था। आरोपित अभी फरार है और उसके विरुद्ध नाहन में मामला दर्ज किया गया है। शामली पुलिस भी जांच में जुट गई है।आरोपित की नाहन बाजार में कपड़े की दो व एक प्लास्टिक के सामान की दुकान है। 17 जून को उसने गो हत्या के फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए थे, जिसे नाहन के लोगों ने 18 जून को देखा था। कुछ ही समय में यह बात पूरे शहर में फैल गई। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था।
कड़ी कार्रवाई की मांग
शाम को पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। व्यापार मंडल नाहन ने भी इसके विरोध में बाजार बंद रखा था। पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व नगर परिषद सदस्यों ने भी एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रवासियों के बिना सत्यापन गांव व शहर में फेरी लगाकर सामान बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना गुुनाह नहीं', HC ने आखिर क्यों कही ये बात?
गुरुवार को भी शहर में पुलिस तैनात रही। नाहन शहर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों परिवार वर्षों से रहते हैं। देशभर में हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नाहन शहर की मिसाल दी जाती है, लेकिन अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी यहां का माहौल बिगाड़ रहे हैं। इसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आपत्तिजनक वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने के मामले में नाहन पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की जानकारी दी थी। नाहन थाना में भी मामला दर्ज किया गया है। -रमन कुमार मीणा, एसपी सिरमौर।