क्रिप्टोकरेंसी में डूबे सिरमौरवासियों के लाखों रुपये, डबल मुनाफे के झांसे में गंवाए 50 लाख रुपये; 45 लोग बने शिकार
कांगड़ा मंडी उना शिमला हमीरपुर के बाद अब सिरमौर के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक सिरमौर को क्रिप्टोकरंसी में लाखों रुपए डूब जाने की शिकायत दी है। इस शिकायत को मामले में पहले से जांच कर रही एसआईटी धर्मशाला को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है। सिरमौर के 45 लोगों के पास 50 लाख रुपये डूब गए हैं। यब आंकड़ा एक करोड़ तक भी पहुंच सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 09:50 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो माह से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सैकड़ो लोगों की शिकायतें पुलिस को मिल चुके हैं।
कांगड़ा, मंडी, उना, शिमला, हमीरपुर के बाद अब सिरमौर के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक सिरमौर को क्रिप्टोकरंसी में लाखों रुपए डूब जाने की शिकायत दी है।इसके बाद जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को मामले में पहले से जांच कर रही एसआईटी धर्मशाला को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
45 लोगों ने पुलिस से दर्ज की शिकायत
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, ददाहु, शिलाई, सतोन, कालाअंब के 45 लोगों ने संयुक्त शिकायत एसपी सिरमौर को सौंपी है। जिसमें उन्होंने 50 लाख रूपए क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी दी है, जो कि अब डूब चुके हैं। जानकारी मिली है कि अभी कुछ और लोग हैं, जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाया है।यह आंकड़ा एक करोड़ तक भी पहुंच सकता है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर को दी गई शिकायत में नितिन, रमेश, अननया, सरोज, विजय, कमलेश, नेहा, निशांत, स्नेहा, ओमपाल, मदन सिंह, प्रदीप और मोहन ने अपनी लगाई हुई राशि को वापिस लौटाने की मांग भी की है।
एसआईटी करेगी जांच
45 लोगों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर शिकायत के बाद सिरमौर पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए एसआईटी धर्मशाला को भेज दिया है। वही पहले से मामले में जांच कर रहे एसआईटी धर्मशाला के डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि सिरमौर पुलिस की ओर से शिकायत मिली है। इसको भी जांच में शामिल किया जा रहा है। अन्य मामलों में जांच चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।