Sirmaur Crime News: मेडिकल कॉलेज नाहन में रैगिंग करने पर नौ छात्रों पर एक्शन, 45 दिनों के लिए सस्पेंड; लगाया जुर्माना
Sirmaur Crime News हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित मेडिकल कॉलेज नाहन में रैगिंग करने वाले 9 छात्रों पर एक्शन लिया गया है। छात्रों को 45 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सभी छात्रों को 50 हजार रुपए जुर्माना भी देना होगा। वहीं अगले एक वर्ष तक निलंबित किए गए मेडिकल कॉलेज के किसी भी खेल साहित्यिक समारोह तथा अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं।
जागरण संवाददाता, नाहन। Sirmaur Crime News: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों ने वर्ष 2023 में हुई रैंकिंग मामले में 9 छात्रों को दोषी करार देते हुए 45 दिन के निलंबन की सजा सुनाई है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव तुली ने बताया कि वर्ष 2023 में एनाटॉमी विभाग के डिस्कशन हाल में सीनियर छात्रों (2022 बैच) द्वारा जूनियर छात्रों की रैंकिंग की गई थी।
45 दिनों के लिए कक्षाओं से निलंबित छात्र
इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास आई थी। इसकी जांच सलाहकार छात्र कल्याण परिषद वाली समिति द्वारा की गई। जिसमें एनाटॉमी विभाग के नौ सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों की रैंकिंग के लिए दोषी पाए गया। कमेटी की रिपोर्ट पर विचार किए जाने के बाद नौ छात्रों को अगले 45 दिनों के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सभी छात्रों को 50 हजार रुपए जुर्माना भी देना होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में सब ठीक है? दिल्ली जाने से पहले सीएम सुक्खू बोले- सुबह का भूला यदि शाम को लौटे तो...
रैगिंग का मामले आते रहते हैं सामने
वहीं अगले एक वर्ष तक निलंबित किए गए मेडिकल कॉलेज के किसी भी खेल, साहित्यिक समारोह तथा अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। डॉ. राजीव तुली ने बताया कि भविष्य में भी यदि किसी भी सीनियर छात्र द्वारा जूनियर छात्र की रैगिंग किया जाने का मामला सामने आता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी करवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: महिलाओं को 1500 की पेंशन, SMC शिक्षक होंगे रेगुलर, कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।