Move to Jagran APP

Sirmaur News: महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास से एक दशक में 100 करोड़ रुपयों की चोरी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर स्थित नाहन में महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्‍यास से 100 करोड रुपयों की चोरी हो गई। वहीं मंदिर के सैफ से लाखों रुपए के अमेरिकी डॉलर भी गायब हैं। जिसका ऑडिट रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 03:52 PM (IST)
Hero Image
महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास से एक दशक में 100 करोड़ रुपयों की चोरी
जागरण संवाददाता, नाहन: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया श्रीबाला सुंदरी के गर्भ गृह, श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई राशि और दान दिए गए धन से एक दशक में 100 करोड़ से अधिक की चोरी की गई है। महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास में हुई चोरी की घटना का खुलासा सोमवार को नाहन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में त्रिलोकपुर मंदिर के ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक दशक से त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के कर्मचारी व कुछ अधिकारी साथ मिलकर भक्तों द्वारा चढ़ाई गई राशि, उपहार, दान दी गई वस्तुओं में हेराफेरी कर 100 करोड़ से अधिक का गबन कर चुके हैं। वहीं मंदिर के सैफ से लाखों रुपए के अमेरिकी डॉलर भी गायब हैं।

जिसका ऑडिट रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है। जिला सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम को शिकायत व ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए त्रिलोकपुर पंचायत के ग्रामीण धीरज कुमार, त्रिलोकपुर पंचायत के उपप्रधान दिनेश ठाकुर, धर्मपाल, सुभाष, जोगिंदर सिंह, सोहन सिंह, युद्धवीर सिंह, गौरव, सुभाष, करण सिंह और रामकरण सिंह ने बताया कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास में 2007 से न्यास के कर्मचारियों द्वारा दान पात्रों से छेड़छाड़ कर करोड़ों रुपए चोरी कर लिए गए हैं।

Punjab Accident News: धुंध के कारण बीच सड़क खड़े वाहनों से हुए दो हादसे, छह की मौत

पिछले एक दशक में चोरी की घटनाए बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। अब तक मंदिर न्यास के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मिलकर 100 करोड़ से अधिक की चोरी कर चुके हैं। त्रिलोकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व में मंदिर न्यास में सहायक प्रबंधक रहे गोपाल दत्त शर्मा, पूर्व में नाहन के तहसीलदार मायाराम शर्मा, वर्तमान एसडीएम रजनेश कुमार और पूर्व एएसपी बबिता राणा पर इस चोरी में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

इन ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा मंदिर के कर्मचारी हरीश कुमार से भी रिकवरी की जा रही है। जबकि गोपाल दत्त शर्मा का मंदिर में कुछ समय पूर्व ही तबादला नाहन तहसील में किया गया है। वहीं कुछ माह पूर्व मंदिर से चोरी की घटनाओं में निलंबित मुख्य आरोपी गौरव ठाकुर को बिना किसी जांच-पड़ताल के एसडीएम ने बहाल कर दिया। जिसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने दोबारा से उस पर जांच की मांग कर उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।

त्रिलोकपुर पंचायत के निवासियों ने बताया कि 15 व 17 जून 2022 की सीसीटीवी फुटेज में गौरव ठाकुर मंदिर के गर्भ गृह तथा गले से चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है। उसके बावजूद गौरव ठाकुर को बिना किसी जांच के बहाल कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि 100 करोड़ से अधिक इस चोरी में तहसीलदार, एसडीएम, मंदिर न्यास के कर्मचारी शामिल हैं। जिसके चलते मामले को कई बार दबाया गया।

चाय की केतली में होती थी सोने की चोरी

पत्रकार वार्ता में त्रिलोकपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया की मंदिर न्यास के सहायक प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को केतली में चाय पिलाने के लिए मंगवाई जाती थी। वापसी में इस केतली में कुछ समय के लिए बिजली काट कर मंदिर में चढ़ाया गया सोना केतली में भरकर वहां से बाहर निकाल दिया जाता था। इसी प्रकार गर्भ गृह का जो मुख्य गला है, उसे भी काली माता मंदिर के गले के साथ बदला जाता था। गर्भ गृह के गले में महीने में 10 से 12 लाख रूपए प्रति माह चढ़ते है, जबकि काली माता के गले में एक लाख के आसपास का चढ़ावा चढ़ता है।

दान देने वाले भक्तों की पर्ची काटने में भी करोड़ों का हेरफेर

उत्तर भारत के जो श्रद्धालु मंदिर में आते थे। वह मंदिर न्यास को दान देते थे। इस दौरान जो पर्चियां भक्तों को दी जाती थी। उसमें भी करोड़ों की हेराफेरी के आरोप लगे है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सहायक प्रबंधक गोपाल दत्त शर्मा के समय में कुछ लोगों को दान की पर्चियां नहीं दी जाती थी।

अधिकारियों को दी जाती थी दान में चढ़ी लाखों रुपए की साड़ियां

पत्रकार वार्ता में त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरियाणा, पंजाब, यूपी के श्रद्धालु जिस तरह शादियों के लिए अपनी बेटियों को लाखों की साड़ियां खरीदते हैं। उसी तरह वह माता के लिए भी लाखों रुपए की साड़ी खरीद कर यहां पर चढ़ाते हैं। इन साड़ियों की नीलामी ना कर इन्हें अधिकारियों के घर तक पहुंचाया जाता है।

जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो डीसी ऑफिस के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन

त्रिलोकपुर के ग्रामीण धीरज कुमार, दिनेश ठाकुर, धर्मपाल, जोगिंदर, सोहन सिंह, युद्धवीर सिंह, गौरव, सुभाष, करण और राम करण ने बताया कि यदि जिला प्रशासन ने इस 100 करोड से अधिक की चोरी में मंदिर न्यास के कर्मचारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की। तो वह डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन देंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले में निष्पक्ष रुप से किसी उच्च अधिकारी से जांच की मांग की है। साथ ही नाहन के विधायक अजय सोलंकी से इस 100 की चोरी की घटना को विधानसभा में उठाने की मांग की है।

Ludhiana Crime: सवारियों को लूटने वाला आटो गैंग गिरफ्तार, सप्‍ताह पहले लूटे थे 30 हजार रुपये

महामाया बाला सुंदरी मंदिर के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने करोड़ों रुपए के चोरी घोटाले के मामले में जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर पंचायत के ग्रामीण उनके पास शिकायत लेकर आए थे। जिस पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी कर्मचारी व अधिकारी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।