Move to Jagran APP

Sirmour: बारिश से जल शक्ति विभाग को 70 करोड़ का नुकसान, 434 पेयजल योजनाओं को विभाग ने किया बहाल

Sirmour news जिला सिरमौर में 5 दिनों तक लगातार हुई बारिश के चलते जल शक्ति विभाग की 1209 पेयजल योजनाओं में से 457 परियोजनाएं बाधित हुई थी। जिसमें से जलशक्ति विभाग ने शुक्रवार शाम तक 434 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया है। सिरमौर जिला में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 70 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 14 Jul 2023 04:32 PM (IST)
Hero Image
बारिश से जल शक्ति विभाग को 70 करोड़ का नुकसान
जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में 5 दिनों तक लगातार हुई बारिश के चलते जल शक्ति विभाग की 1209 पेयजल योजनाओं में से 457 परियोजनाएं बाधित हुई थी। जिसमें से जल शक्ति विभाग ने शुक्रवार शाम तक 434 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया है, शेष 23 योजनाओं को अगले 2 दिनों में बहाल कर दिया जाएगा।

यह जानकारी नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन और अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने दी। अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि जलशक्ति विभाग की टीम ने दिन-रात कर 434 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।

भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को हुआ 70 करोड़ का नुकसान

विभाग के छोटे बड़े सभी कर्मचारी दिन-रात पेयजल योजनाओं को बहाल करने में लगे हुए हैं। एसई ने बताया कि सिरमौर जिला में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 70 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है, फिर भी विभाग पेयजल योजनाओं को सुचारू करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। जिला के राजगढ़ उपमंडल में 398 पेयजल योजनाओं में से 135 पेयजल योजनाएं बंद थी, जिसमें से 134 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।

73 पेयजल योजनाएं हुई थी बंद

एक योजना को अगले 2 दिनों में बहाल कर दिया जाएगा। शिलाई उपमंडल की 257 योजनाओं में से 73 पेयजल योजनाएं बंद हुई थी, जिसमें से 60 योजनाओं को सुचारू कर दिया गया है। 9 योजनाएं बिजली की कमी से बंद है, जबकि चार पेयजल योजनाओं को अगले 2 दिनों में बहाल कर दिया जाएगा। कुछ योजनाओं में भारी मात्रा में गाद आने से उन्हें बंद किया गया है। गाद कम होने पर इन योजनाओं को भी चला लिया जाएगा।

नोहराधार जलशक्ति मंडल में हैं 357 योजनाएं

नोहराधार जलशक्ति मंडल में 357 योजनाएं है, जिनमें से 156 प्रभावित हुई थी, जिसमें से 146 पेयजल योजनाओं को बहाल कर लिया गया है, यहां पर एक पेयजल योजना अगले 2 दिनों में बहाल होगी, जबकि 9 योजनाएं बिजली की कमी के कारण बाधित है। नाहन मंडल में 246 पेयजल योजनाएं हैं, जिसमें से 73 योजनाएं बारिश से बाधित हुई, जिसमें से 70 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।

अगले 2 दिनों में बहाल की जाएंगी योजनाएं

शेष तीन पेयजल योजनाओं को अगले 2 दिनों में बहाल किया जाएगा। नाहन शहर की पेयजल योजनाओं को सुचारू करने के लिए अभी 3 से 5 दिन का समय लगेगा। फिर भी नाहन शहर के लिए पानी की कुल लागत 44 लाख लीटर में से शुक्रवार से शहर में 35 लाख लीटर पानी उपलब्ध करवा दिया गया।

गिरी पेयजल योजना के 7 ट्यूबवेल में से चार बहाल कर दिए गए हैं। शेष तीन को अगले 3 दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने जिला सिरमौर की जनता से आग्रह किया कि वह पानी की सप्लाई कम आने पर पानी को व्यर्थ में बर्बाद ना करें तथा पानी का उचित इस्तेमाल करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।