Move to Jagran APP

जिले में 304 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

जिले से बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 463 लोगों के सैंपल भेंजे गए।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Jun 2020 07:20 PM (IST)
जिले में 304 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

संवाद सहयोगी, सोलन : जिले से बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 463 लोगों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 180, नागरिक अस्पताल बद्दी से 74, ईएसआइ काठा से 59, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 56, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 18, ईएसआइ परवाणू से 16, नागरिक अस्पताल अर्की से 26 तथा ईएसआइ झाड़माजरी से 14 तथा नागरिक अस्पताल कंडाघाट से 20 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 20 सैंपल फॉलोअप भी हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को भेजे गए 307 सैंपल में से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।