अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने कसौली में बिताए सुकून के पल
हालिया प्रदर्शित हुई वेब सीरीज द टैटू मर्डर्स में पुलिस अफसर के किरदार में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर्यटन नगरी कसौली में 27 दिन बिताकर वापस लौट गई। बच्चियों के साथ कोरोना के कारण कसौली की शांत वादियों में आकर ठहरी हुई थीं।
By Edited By: Updated: Mon, 24 May 2021 12:37 PM (IST)
सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। हालिया प्रदर्शित हुई वेब सीरीज द टैटू मर्डर्स में पुलिस अफसर के किरदार में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर्यटन नगरी कसौली में 27 दिन बिताकर वापस लौट गई। वह दिल्ली से अपने वृद्ध माता-पिता, भाई व उनकी बच्चियों के साथ कोरोना के कारण कसौली की शांत वादियों में आकर ठहरी हुई थीं। कोरोना कर्फ्यू के कारण उनके यहां होने की सूचना लोगों को नहीं लगी, लेकिन वह अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कसौली से वीडियो व फोटो शेयर कर रही थीं। मीरा चोपड़ा पहले कसौली के नजदीक एक विला में ठहरी हुई थीं और उसके बाद कुछ दिन के लिए उन्होंने गढ़खल के नजदीक एक रिसोर्ट में स्वजन सहित सुकून के पल बिताए। वह रविवार दोपहर को वापस लौट गई।
पहाड़ों पर की ट्रैकिंग इंटरनेट मीडिया पर लाइव वीडियो में मीरा चोपड़ा ने कहा कि उनके माता-पिता बुजुर्ग हैं और भाई के बच्चे छोटे हैं, इसलिए वे दिल्ली में कोरोना के डर से कसौली आ गए। यहां उन्होंने अधिकांश समय कमरों में ही गुजारा। मीरा ने योग प्राणायाम करते हुए की भी फोटो व वीडियो शेयर की। उन्होंने यहां के सुनसान रास्तों पर ट्रैकिंग भी की। मीरा ने अपने भाई की बच्चियों संग जंगल में प्राकृतिक रूप से उगे बेरी, जिसे स्थानीय बोली में हयूंर कहते हैं, को खाने का भी लुत्फ उठाया। कसौली में मीरा की अंगुली में कट लग गया था, जिसके कारण उन्हें सेना अस्पताल में जाकर टांके लगवाने पड़े।
कर्मचारियों को भी नहीं लगी भनक तमिल, तेलगू व हिंदी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा मीरा चोपड़ा ने 2005 में तमिल फिल्मों से अभिनय जगत में कदम रखा। 2014 में उन्होंने फिल्म गैंग ऑफ घोस्टस से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद 1920 लंदन और सेक्शन 375 हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय का जलवा दिखाया। उनकी अगली हिंदी फिल्म नास्तिक है। मीरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। रिसोर्ट कर्मचारियों को भी यह पता नहीं था कि अभिनेत्री उनके रिसोर्ट में आकर ठहरी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।