Move to Jagran APP

Himachal News: साथी की हत्या कर कमरे में दबा दिया शव, पड़ोसियों को आने लगी बदबू तो खुला राज

Baddi Murder सोलन के बद्दी के तहत जुड्डी कलां गांव में किराये के मकान में रहने वाले कामगार की दूसरे साथी मजदूर ने हत्या कर दी। आरोपित ने शव को कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। कुछ दिन बाद कमरे से बदबू आने लगी तो घटना का रहस्योद्घाटन हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Virender KumarUpdated: Sun, 13 Nov 2022 08:03 PM (IST)
Hero Image
Himachal News: साथी मजदूर की हत्या कर कमरे में दबा दिया शव।
बद्दी, संवाद सहयोगी। Baddi Murder, सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत जुड्डी कलां गांव में किराये के मकान में रहने वाले कामगार की दूसरे साथी मजदूर ने हत्या कर दी। आरोपित ने शव को कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। कुछ दिन बाद कमरे से बदबू आने लगी तो घटना का रहस्योद्घाटन हुआ। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बलिया, तहसील बांसटी के गांव रेवती निवासी आरोपित नईम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक राजेंद्र कुमार उर्फ राधे उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के गोटिया गांव का रहने वाला था।

पत्नी व चार बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहता था राजेंद्र

राजेंद्र कुमार जुड्डी कलां में पत्नी लक्ष्मी और चार बच्चों के साथ किराये के कमरे में रहता था और यहीं मजदूरी करता था। छह नवंबर शाम को वह साथ में रहने नईम अंसारी के किराये के कमरे में गया था। वहां से कुछ दूरी पर हरिपुर संडोली में दोनों ने शराब पी थी। रात को दोनों में किसी बात पर विवाद होने पर नईम ने उसकी किसी हथियार से हत्या कर दी। बाद में किसी को शक न हो इसलिए शव को अपने ही कमरे में दबा दिया। राजेंद्र की पत्नी लक्ष्मी ने पहले अपने स्तर पर पति की तलाश की। बाद में नईम ही उसे बद्दी थाना ले गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार को नईम के कमरे से बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कमरे से खोदे गए गड्ढे से बाहर निकाला। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।

पेड़ से लटका मिला यूपी निवासी युवक का शव

सोलन जिला के परवाणू थाना के अंतर्गत 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। कालका में किराये के मकान में मनीष पुत्र ताराचंद निवासी गांव चांदीपुर, तहसील तरबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश रहता था। मनीष के स्वजन ने कालका थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत 14 सितंबर को दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग सका था। शनिवार को परवाणू थाने में परवाणू के एचपीएमसी के नजदीक एक पेड़ से लटकी हुई लाश पाए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से लटका पाया और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। स्वजन ने मृतक की पहचान कर उससे बरामद फोन व अन्य चीजों से की जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मनीष परवाणू के एक उद्योग में काम करता था और नाइट ड्यूटी के लिए घर से परवाणू के लिए गया था, लेकिन काम पर नहीं पहुंचा। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी फूल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।