Himachal Pradesh News: राज्य सहकारी बैंक में करोड़ों का गबन, सहायक प्रबंधक गिरफ्तार
राज्य सहकारी बैंक नौहराधार में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ज्योति प्रकाश ने किसान क्रेडिट कार्ड के फर्जी खाते खोलकर 4 करोड़ रुपये का गबन किया। । इस मामले में पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जो मामले की जांच कर रहा है
जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर जिला के नौहराधार स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच अभी जारी है, पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के अनुसार आरोपित ज्योति प्रकाश ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के फर्जी खाते खोले और लगभग 4.02 करोड़ रुपये का गबन किया। इस राशि को ज्योति प्रकाश ने विभिन्न टर्म लोन व कैश क्रेडिट लिमिट बैंक ऑन डिपाजिट के खातों में ट्रांसफर करके बंद कर दिया।
एसआईटी कर रही मामले की जांच
इस मामले में राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे, नौहराधार शाखा की प्रबंधक प्रियंका और कार्यकारी सहायक विवेक प्रकाश ने पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायत दर्ज करवाई थी।जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ज्योति प्रकाश ने लोगों की एफडीआर और चेकबुक अपने पास रखी थी और लोगों में इतना विश्वास पैदा कर दिया था कि उस पर कोई शक नहीं कर सके। इस मामले में पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: कांगड़ा चाय की पत्तियों से बनाया अचार, स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद
खातों को फ्रीज कर गहनता से की गई जांच
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपित ज्योति प्रकाश निवासी गांव भूईरा, तहसील व थाना राजगढ़ के विभिन्न बैंकों में खुलवाए खातों की जानकारी के लिए पत्राचार किया गया और लेन-देन वाले खातों को फ्रीज कर गहनता से जांच की गई। आरोपित की पत्नी के खातों की जानकारी भी प्राप्त की गई और मामले संबंधी सभी दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।