Move to Jagran APP

सायरी पुलिस चौकी व 11 दुकानें सील

सायरी पुलिस चौकी को सील करने के साथ पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दि

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 06:15 AM (IST)
Hero Image
सायरी पुलिस चौकी व 11 दुकानें सील

संवाद सूत्र, कुनिहार : सायरी पुलिस चौकी को सील करने के साथ पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। सायरी बाजार की 11 दुकानों को भी सील कर दिया है। सायरी में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक तौर पर यह निर्णय लिया गया है। सायरी पुलिस चौकी को पूरी तरह सील करने के बाद अब पंचायत घर सायरी को अस्थायी तौर पर शिकायत कक्ष बनाकर कुनिहार पुलिस चौकी से दो पुलिस कर्मी वहां पर तैनात कर दिए गए हैं।

कुछ दिन पूर्व दिल्ली के रहने वाले तीन युवक शिमला के जतोग से फरार होकर सायरी की तरफ आए थे और जिन्हें सायरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने उन्हें सायरी में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया था। उनके शनिवार को कोरोना टेस्ट करवाए गए थे, जिसमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि नियम के तहत स्टाफ को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।