FPO के माध्यम से देशभर के किसान एक दूसरे को दे सकेंगे ऑर्डर, कृषि मंत्री के टी सेरेमनी कार्यक्रम में हुई चर्चा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आमंत्रण पर दिल्ली बुलाए गए देश के 216 किसानों के लिए टी सेरेमनी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा देशभर के छोटे किसानों को एफपीओ के माध्यम से एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही किसान उत्पादक संगठनों को एकजुट होकर किसानों की समस्याओं को हल करना चाहिए ताकि किसानों को उत्पाद बेचने में कोई परेशानी ना हो।
By manmohan vashishtEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 16 Aug 2023 05:04 PM (IST)
नाहन, जागरण संवाददाता: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आमंत्रण पर दिल्ली बुलाए गए देश के 216 किसानों के लिए टी सेरेमनी आयोजित की। इस दौरान देश भर के 216 किसानों से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बातचीत की है।
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देशभर के छोटे किसानों को एफपीओ के माध्यम से एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही किसान उत्पादक संगठनों को एकजुट होकर किसानों की समस्याओं को हल करना चाहिए ताकि किसानों को अपने उत्पाद बेचने में कोई परेशानी ना हो। इस दौरान कई किसान उत्पादक संगठनों को दूसरे उत्पादक संगठनों ने आर्डर भी दिए।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के 16 किसान उत्पादक संगठनों के 23 प्रतिनिधियों ने विशेष बुलावे पर हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश किसान उत्पादक संगठनों के 23 प्रतिनिधि 14 अगस्त को नेशनल वार मेमोरियल का विजिट करने के बाद 15 अगस्त को सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कृषि मंत्री के निवास पर टी सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित
इसके बाद शाम को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर आयोजित होने वाले आई टी सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में नाबार्ड के एक, एसएफएससी के 6 व एनसीडीसी के 9 किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।