Move to Jagran APP

Himachal Fire News: नाहन में टला बड़ा हादसा... फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

हिमाचल प्रदेश में नाहन शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर बनोग स्थित फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन की तार पीन फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंच दमकल गाड़ी ने तुरंत आग को बुझाकर स्थिति पर काबू पाया। घटना से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।

By Rajan Punir Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 19 Jul 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
फैक्टरी कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पा लिया था (जागरण न्यूज)
जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश में नाहन शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर बनोग स्थित फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन की तार पीन फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़क गई। गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना सुबह 8:30 बजे के आसपास की है।

तेल रिसाव से लगी आग

यह हादसा उस दौरान हुआ जब फैक्ट्री के स्टीम बॉयलर के पास हल्के से तेल रिसाव से आग लग गई। हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पा लिया था। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आग भड़क गई।

मौके पर तत्काल पहुंची दमकल गाड़ी

घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई। लिहाजा मौके पर आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि यदि आग बुझाने में जरा भी लेटलतीफी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

उधर, फैक्ट्री के महाप्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था, घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- Himachal Politics: ऊना में भाजपा कोर कमेटी की बैठक दूसरे दिन भी जारी, मीटिंग में ये दिग्गज मौजूद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।