Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सोलन के झाड़माजरी में आग, 60 करोड़ का नुकसान

सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित टायर बनाने वाले एक उद्योग में रविवार दोपहर आग लगने से करोड़ो रुपये का नुकसान हो गया।

By Edited By: Updated: Mon, 27 Mar 2017 11:06 AM (IST)
Hero Image
सोलन के झाड़माजरी में आग, 60 करोड़ का नुकसान

जेएनएन, बद्दी: सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित टायर बनाने वाले एक उद्योग में रविवार दोपहर आग लगने से करोड़ो रुपये का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि सोलन के अलावा चंडीगढ़, रोपड़, परवाणू और कालका से भी अनिशमन की गाडि़यां मंगवानी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया में करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बद्दी में कॉस्मेटिक उद्योग में लगी आग, लाखों का नुकसान

रविवार करीब डेढ बजे औद्योगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस-1 झाड़माजरी स्थित केआरएम टायर कपनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग बुरी तरह फैल गई। लपटो में तबदील हो गई। कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी जिसके तहत आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग बुझाने में दो वाहन इस्तेमाल किए गए। उसके बाद नालागढ़, परवाणू व स्थानीय उद्योगों से आग बुझाने वाली गाडि़यां मंगवाई गई। एक घंटे के अंतराल में ही सभी जगहों से गाडि़यां पहुंच चुकी और युद्धस्तर पर आग बुझाने का कार्य चलाया। आग की लपटे इतनी खतरनाक थी कि चारों ओर धुआं ही नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बनी सिरदर्द व बुखार की दवा का सैंपल फेल

समचार लिखे जाने तक आग का भयंकर प्रकोप जारी था। आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे थे। भयंकर आग से बलास्ट भी हुए। स्थानीय उद्योग जिन्नी एड जोनी, विप्रो लिमिटेड, स्टील बर्ड हाईटेक व कालगेट से पानी फायर टेंडरो को उपलब्ध करवाया गया। एसपी बददी बशेर सिह चौहान का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे। आग इतनी भयंकर थी कि चारों ओर सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने पड़े। आग से करोडो रुपये के भवन, मशीनरी, तैयार व कच्चा माल व बिजली उपकरण सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें