Fire in Solan: शहरी इलाके में पहुंची जंगल की आग, धर्मपुर में मोटर मैकेनिक की जली दुकान; लाखों का हुआ नुकसान
Forest Fire in Solan सोलन के कसौली उपमंडल में बीते दो सप्ताह से जंगलों में आग धधक रही है। अब ये आग धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ने लगी है। जंगल की आग धर्मपुर में बैंक के नजदीक मोटर मैकेनिक की दुकान जलकर राख हो गई। इस अग्नि हादसे में दुकानदार का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
संवाद सहयोगी, सोलन। कसौली उपमंडल में पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से जंगलों की आग ने अब रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को जंगल की आग का तांडव धर्मपुर में देखने को मिला। बठोल की ओर से शुरू हुई जंगल की आग अब आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी है। इसी के चलते पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक मोटर मैकेनिक की दुकान जलकर राख हो गई।
दुकान के साथ कई बाइक व वैन भी जली
आग की लपटें तेजी से कालका-शिमला एनएच तक पहुंच गई। बैंक के नजदीक एक मोटर मैकेनिक की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। दुकान में स्पेयर पार्ट सहित ठीक होने के लिए खड़ी कई मोटर साइकिल व एक वैन और एक दुकान जल गई।
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: मतदान के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम, 7992 केंद्रों में होगा मतदान
नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
मोटर मैकेनिक कमल ने बताया कि जंगल की आग बहुत तेज गति से आई, जिससे उनके घर के ऊपर दुकान जल गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड सहित वन कर्मी भी आग बुझाने के लिए मौके पर डटे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।