Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बद्दी में अवैध शराब का जखीरा बरामद, पुलिस ने कसा रेस्टोरेंट मालिक पर शिकंजा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    बद्दी में आबकारी विभाग ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर अवैध शराब की खेप पकड़ी। शिकायत मिलने पर सहायक आयुक्त लाल चंद चौहान की टीम ने कार्रवाई की। रेस्टोरेंट से 79 बोतलें अवैध शराब और बीयर जब्त की गईं और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब से राजस्व की हानि और स्वास्थ्य को खतरा होता है।

    Hero Image
    बाहरी राज्य की अवैध शराब परोसते रेस्टोरेंट पर छापा (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्य से लाई गई अवैध शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात बसंती बाग क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि उक्त रेस्टोरेंट का संचालक अपने ग्राहकों को अवैध तरीके से बाहरी राज्य की शराब परोस रहा है। शिकायत की पुष्टि करने के लिए सहायक आयुक्त लाल चंद चौहान के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेस्टोरेंट से अवैध शराब और बीयर की कुल 79 बोतलें कब्जे में ली गईं।

    आबकारी विभाग की टीम में सहायक आबकारी अधिकारी विकास शर्मा और पुलिस कांस्टेबल उमेश व अमनदीप भी शामिल थे। विभाग ने मौके पर ही संचालक से पूछताछ की और शराब की खेप को कब्जे में लेकर रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया।

    स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा

    अधिकारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों से अवैध शराब लाकर स्थानीय स्तर पर बेचना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे सरकार को भारी राजस्व हानि भी होती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी गंभीर खतरे उत्पन्न होते हैं, क्योंकि इस तरह की शराब की गुणवत्ता की कोई जांच नहीं होती।

    विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार और खपत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में भी इस तरह की औचक जांचें जारी रहेंगी। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि इस अवैध धंधे पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

    comedy show banner