Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal: सिरमौर का हर कोना होगा जमगम, जिले में 6500 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव; हर पंचायत होगी रोशन

Himachal हिमाचल प्रदेश के सिरमौर सौर ऊर्जा विभाग ने केंद्र सरकार को 6500 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्रपोजल भेजा है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए केंद्र सरकार 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है 10 प्रतिशत की राशि पंचायत द्वारा सौर ऊर्जा विभाग को दी जाती है। जिला सिरमौर में वर्ष 2003 से 2023 तक 7856 स्ट्रीट लाइट लग चुके हैं।

By Rajan Punir Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
Himachal: सौर ऊर्जा विभाग द्वारा जिला की 259 पंचायत के लिए यह प्रपोजल भेजा था।

राजन पुंडीर, नाहन। जिला सिरमौर सौर ऊर्जा विभाग ने केंद्र सरकार को 6500 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्रपोजल भेजा है। यह प्रपोजल 3 साल से लंबित चल रहा है। सौर ऊर्जा विभाग द्वारा जिला की 259 पंचायत के लिए यह प्रपोजल भेजा था। प्रत्येक पंचायत में 25 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है।

इसके अतिरिक्त कुछ स्ट्रीट लाइट अन्य विभागों के कार्यालय में भी लगाई जानी थी। मगर केंद्र सरकार ने 3 वर्षों से इस योजना को स्वीकृति प्रदान नहीं की है। जिसके चलते जिला सिरमौर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का मामला ठंडा बस्ते में चला गया है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए केंद्र सरकार 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है, 10 प्रतिशत की राशि पंचायत द्वारा सौर ऊर्जा विभाग को दी जाती है।

साल 2003 से 2023 के बीच लगीं 7856 स्ट्रीट लाइट

जिला सिरमौर में वर्ष 2003 से 2023 तक 7856 स्ट्रीट लाइट लग चुके हैं। इसके अतिरिक्त सौर ऊर्जा विभाग सोलर रूफटॉप, सोलर कुकिंग प्लांट, सोलर वॉटर हीटिंग प्लांट के लिए भी सहयोग देता है। घर पर छत पर सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार सब्सिडी देता है। 3 किलो वाट के सोलर रूफ टॉप को लगाने की कुल लागत 1.50 लाख रुपए है। जिस पर केंद्र सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी तथा प्रदेश सरकार 6 हजार रुपए प्रति वाट यानी की 18 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करती है।

केंद्र और प्रदेश सरकार की सब्सिडी 58 हजार

केंद्र और प्रदेश सरकार की सब्सिडी 58 हजार रुपए बनती है। व्यक्ति को 3 किलो वाट का सोलर रूफटॉप लगाने के लिए मात्र 72 हजार ही खर्च करने पड़ते हैं। सिरमौर जिला में अभी तक 50 सोलर प्लांट रूफटॉप के लग चुके हैं। जबकि वित्तीय आयोग 14 ओर 15 में पूरे धनराशि देकर में स्ट्रीट लाइट मिल रही है। जिला सिरमौर में सोलर सिस्टम कुकिंग के तहत बडू साहिब गुरुद्वारा तथा पांवटा साहिब गुरुद्वारे में प्लांट चल रहे हैं। जबकि श्री बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में प्लांट लगाया जा रहा है।

सिरमौर जिले में अब तक 7856 लाइटें लग चुकी हैं

सोलर वॉटर हीटिंग 100 और 200 लीटर घरेलू प्लांट के लिए स्टेट गवर्नमेंट 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है। जिला सिरमौर में अभी तक 7500 लोगों ने सोलर वॉटर हीटिंग प्लांट लगाए हैं। उधर जिला सिरमौर सौर ऊर्जा विभाग के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर ओम प्रकाश ने बताया कि जिला की 259 पंचायत के लिए 6500 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजी है। पिछले तीन वर्षों से यह प्रपोजल लंबित है, सिरमौर जिला में अभी तक 7856 स्ट्रीट लाइट लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- Himachal Bharti 2024: दसवीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां; छह जनवरी से इस जगह होंगे इंटरव्यू

यह भी पढ़ें- कुल्लू में बनेगा पहला वेलनेस सेंटर, तो बंजर में दो अस्पताल का होगा निर्माण; हेल्थ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा