Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलन: आपदा के बीच अवैध खनन में जुटे माफिया को प्रकृति ने सिखाया सबक, नदी में फंसे 10 लोग

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:48 PM (IST)

    नालागढ़ के महादेव खड्ड में अवैध खनन करते हुए 10 लोग नदी में फंस गए। भारी बारिश के कारण तीन टिप्पर और तीन जेसीबी भी फंस गईं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकाला और मामला दर्ज कर लिया। खनन माफिया महादेव खड्ड में लंबे समय से अवैध खनन कर रहा है जिससे पुल को भी खतरा है।

    Hero Image
    बरसात में भी अवैध खनन में जुटे माफिया तेज बहाव की चपेट में आए (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, नालागढ़। नालागढ़ के महादेव खड्ड में खनन माफिया लंबे समय से खुलेआम अवैध खनन कर रहा है।

    माफिया को रोकने में पुलिस व प्रशासन तो फेल होता दिखाई दे रहा है, लेकिन रात के अंधेरे में प्रकृति को बर्बाद करने में जुटी माफिया की टीम को प्रकृति ने ही सबक सिखा दिया।

    देर रात हुई भारी बारिश के दौरान तीन टिप्पर व तीन जेसीबी मशीन वाहनों के समेत 10 लोग नदी के बीचों बीच फंस गए। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों को बाहर निकाला।

    पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार महादेव खड्ड में देर रात खनन माफिया अवैध माइनिंग के लिए खड्ड में उतरे थे और इस दौरान बारिश शुरू हो गई।

    अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और देखते ही देखते नदी के बीचों बीच खनन माफिया अपने मशीनों के समेत फंस गए।

    ग्रामीणों को शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि खनन माफिया नदी के तेज बहाव में फंस गए हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    वाहन चालकों की पहचान रणबीर, सुनील कुमार, मुकेश, ओंकार, मीन मोहम्मद व रवि कुमार से हुई है। पुलिस ने माइनिंग एक्ट, वन संपदा को चोरी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    महादेव खड्ड में जल स्तर बढ़ता हुआ देखकर खनन माफिया अपनी जान बचाने के लिए टिप्पर व मशीनों की छत पर चढ़कर चिल्लाने लगे, जिसकी सूचना दभोटा पुलिस चौकी को मिली।

    सूचना मिलते ही पुलिस ने माफियाओं के दूसरे साथियों की मदद से जेसीबी मशीन से नदी का रास्ता बदला तब जाकर माफिया की जान बच सकी।

    हैरानी इस बात की है कि महादेव पुल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हो रहे अवैध खनन से पुल को बड़ा खतरा पैदा हो चुका है, लेकिन पुलिस व प्रशासन इस पुल को बचाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किसके संरक्षण में खनन माफिया सरेआम अवैध माइनिंग कर रहा है। हालांकि यह पुल इससे पहले भी कई दिनों तक बंद रह चुका है और अब यही हालात रहे तो पुल दोबारा बंद हो सकता है।

    बद्दी पुलिस के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि महादेव खड्ड में देर रात टिप्पर व जेसीबी लेकर दस लोग गए थे जो कि पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें निकाला गया। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ अवैध माइनिंग की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

    comedy show banner